×

SSC SLST Admit Card 2025: Scandal के बाद भी ‘Tainted’ Candidates को मिले Admit Card | SSC SLST Scam

West Bengal SSC Slst Admit Card Scam 2025

West Bengal SSC Scam : पश्चिम बंगाल में School Service Commission (SSC) की भर्तियों में एक नया बवाल खड़ा हो गया है. आपने सुना ही होगा कि 2016 की भर्ती में धांधली की वजह से 25,753 लोगों की नौकरी चली गई थी. Court ने उस पूरी भर्ती को ही रद्द कर दिया था. अब एक नई खबर यह आ रही है कि उन ‘Tainted’ यानी बेईमानी से नौकरी पाने वाले कुछ Candidates को फिर से हो रहे 2025 के Exam के लिए Admit Card मिल गए हैं. इसी वजह से अब जो नए Aspirants हैं, उन्होंने एक RTI Campaign शुरू कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

‘Tainted’ Candidates कौन हैं?

 

बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि यह ‘Tainted’ Candidate क्या है. असल में ये वो उम्मीदवार हैं जिन्होंने 2016 की भर्ती में फर्जीवाड़े से या गलत तरीकों से नौकरी पाई थी. Supreme Court ने भी माना था कि यह एक बहुत बड़ा Scam था, जिसमें OMR Sheets में हेराफेरी हुई थी और गलत लोगों को Merit List में जगह दी गई थी. Court ने साफ कहा था कि ऐसे लोगों को नए Exam में बैठने का मौका नहीं मिलना चाहिए, लेकिन अब Admit Card मिलने की खबर से सब हैरान हैं.

 

RTI Campaign क्यों शुरू हुआ?

 

जो सही Candidates हैं, उन्हें यह डर है कि अगर फिर से गलत लोग नौकरी पा गए तो यह पूरी भर्ती भी Court के चक्कर में फंस जाएगी. इसी डर से उन्होंने RTI (Right to Information) यानी सूचना का अधिकार का इस्तेमाल करने की सोची है. इसके ज़रिए वे कमीशन से कुछ सवालों के जवाब मांग रहे हैं.

  • कुल कितने लोगों ने इस बार Form भरा है?
  • कितने ‘Tainted’ Candidates ने Apply किया है?
  • और ऐसे कितने लोगों को Admit Card जारी किए गए हैं?

    यह RTI Campaign एक तरह से Commission पर दबाव बनाने का तरीका है, ताकि भर्ती में पूरी पारदर्शिता (Transparency) बनी रहे.

 

आगे क्या होगा?

 

यह मामला अब कानूनी पेचीदगियों में उलझ सकता है. एक तरफ Commission है जिसने 15 अगस्त को Admit Cards जारी कर दिए, दूसरी तरफ वो Candidates हैं जिन्हें लगता है कि उनके साथ फिर से नाइंसाफी हो रही है. अगर RTI से सही जानकारी नहीं मिली या कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो यह मामला Court में भी जा सकता है. फिलहाल, 7 और 14 सितंबर को Exam होने हैं, और यह देखना होगा कि इस controversy का आगे क्या होता है. यह उन लाखों उम्मीदवारों के लिए चिंता की बात है जो एक साफ-सुथरी भर्ती का इंतज़ार कर रहे हैं.

 

Read More  IBA Recruitment 2025: Manager की भर्ती शुरू, Salary 1 लाख से ऊपर! | IBA Manager Jobs
Avatar photo

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।

You May Have Missed