WBSSC SLST Admit Card 2025: पश्चिम बंगाल में टीचर बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. West Bengal Central School Service Commission (WBSSC) ने Assistant Teacher की भर्ती के लिए Admit Card जारी कर दिया है. अगर आपने भी इसके लिए आवेदन किया था, तो अब आप अपना admit card download कर सकते हैं. इस भर्ती में कुल 35,726 Assistant Teachers के पदों पर selection होगा, जिसमें Classes 9-10 के लिए 23,212 और Classes 11-12 के लिए 12,514 vacancies हैं. मैं आपको बताता हूँ कि admit card कैसे download करना है और exam से जुड़ी कौन-कौन सी बातें आपको ध्यान रखनी हैं.
Admit Card डाउनलोड करने का तरीका
Admit card डाउनलोड करने के लिए आपको WBSSC की official website www.westbengalssc.com पर जाना होगा. वहाँ पर आपको एक link दिखेगा जिस पर लिखा होगा Provisional Admit Cards for 2nd SLST (AT)(IX-X and XI-XII), 2025. इस link पर click करने के बाद, आपको अपनी ज़रूरी details जैसे Candidate’s ID, Mobile Number, और User ID डालकर login करना होगा. अगर आप अपना password भूल गए हैं तो website पर एक ‘Forgot Password’ का option भी होता है, जिसकी मदद से आप नया password बना सकते हैं. अगर आपने अपनी category details update नहीं की थीं, तो पहले उन्हें upload करना होगा, वरना admit card download नहीं होगा.
Exam Pattern, Dates और Timing
WBSSC SLST का exam दो अलग-अलग तारीखों पर होगा.
- Classes 9th और 10th (Secondary) के लिए exam 7 सितंबर 2025 को होगा.
- Classes 11th और 12th (Higher Secondary) के लिए exam 14 सितंबर 2025 को होगा.
दोनों exam एक ही shift में होंगे, जिसका समय दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक है. यानी आपको 90 मिनट का समय मिलेगा.
Written exam में 60 multiple-choice questions (MCQ) होंगे, और हर सवाल 1 mark का होगा. सबसे अच्छी बात यह है कि इस exam में कोई negative marking नहीं है.
Exam Hall में क्या ले जाना है और क्या नहीं?
Exam hall में जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है.
- Admit Card की printed copy साथ ले जाना compulsory है.
- इसके साथ एक original photo ID proof भी ले जाना होगा, जैसे Aadhaar Card, Driving Licence या PAN Card.
- OMR sheet भरने के लिए सिर्फ़ black या blue ballpoint pen का ही इस्तेमाल करें.
- आपको सुबह 11 बजे तक exam center पर पहुँच जाना है, क्योंकि 11:45 am पर gate बंद हो जाएगा और उसके बाद किसी को entry नहीं मिलेगी.
- आप अपने साथ electronic gadgets जैसे mobile phone, smartwatch, calculator या कोई भी study material नहीं ले जा सकते.

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।