WBJEE Result 2025 : पश्चिम बंगाल में Engineering और Medical colleges में दाखिले के लिए हुई West Bengal Joint Entrance Examinations Board (WBJEEB) की 2025 परीक्षा का result, जिसे 07 August को आना था, वो टल गया है. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल, इस result में हो रही देरी की वजह एक legal dispute है, जिसकी वजह से बोर्ड रिजल्ट जारी नहीं कर पा रहा.
रिजल्ट में देरी की असली वजह क्या है
पहले सुनने में आया था कि पश्चिम बंगाल सरकार की नई OBC list पर legal dispute चल रहा है, जिसकी वजह से रिजल्ट अटक गया है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस लिस्ट पर रोक लगाई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उस पर स्टे लगा दिया था. तो लगा कि अब रास्ता साफ हो गया है. पर अब एक नई complication सामने आई है. कुछ candidates, जिसमें Sayantan Roy नाम के एक उम्मीदवार ने complaint की है, उन्होंने court में WBJEE और JEMAS-PG (Joint Entrance Examination for Medical and Allied Science Post Graduate) परीक्षाओं को लेकर शिकायत दर्ज की है. उनका कहना है कि बोर्ड ने 21 May 2025 के court के आदेश का पालन नहीं किया. इसी वजह से Justice Kaushik Chanda ने बोर्ड के Chairman Saikat Maitra के खिलाफ “Contempt of Court” (अदालत की अवमानना) का case शुरू कर दिया है.
अब कब आएगा WBJEE 2025 का रिजल्ट
Calcutta High Court ने साफ कहा है कि जब तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं आ जाता, तब तक बोर्ड न तो result जारी कर सकता है और न ही counselling की process को आगे बढ़ा सकता है. इस वजह से अभी WBJEE 2025 result जारी होने की कोई नई तारीख नहीं बताई गई है. जिन बच्चों ने exam दिया है, उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा. मेरी राय में, ऐसी situations में सबसे अच्छा यही है कि आप बोर्ड की official website wbjeeb.nic.in पर लगातार नजर बनाए रखें ताकि कोई भी नई update आपसे छूट न जाए.
Counselling पर भी पड़ा असर
result में हो रही इस देरी का सीधा असर counselling process पर भी पड़ेगा. जब तक रिजल्ट नहीं आएगा, तब तक counseling की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो सकती. इसका मतलब है कि colleges में admission भी देर से ही शुरू होंगे. ये सब उन students के लिए काफी frustrating हो सकता है जो आगे की पढ़ाई को लेकर excited हैं. उम्मीद है कि Court जल्द ही इस मामले को सुलझा लेगा और बच्चों का इंतजार खत्म होगा.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।