WBJEE 2025 का Result आ गया, Rank Card ऐसे करें Download | WBJEE Result 2025

WBJEE 2025 Result : तो भइया, जो लोग WBJEE 2025 का exam दिए थे और अपने result का इंतज़ार कर रहे थे, उनके लिए बहुत बड़ी खबर है. West Bengal Joint Entrance Examinations Board (WBJEEB) ने WBJEE 2025 का result जारी कर दिया है. ये result rank card के रूप में आया है, जिसे आप अब official website पर जाकर download कर सकते हैं. ये उन सभी students के लिए एक बहुत important step है जो आगे engineering, technology, architecture या pharmacy जैसे courses में admission लेना चाहते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Rank Card में GMR और PMR क्या है?

 

WBJEE result में आपको दो तरह की ranks दिखेंगी, GMR और PMR. यह समझना ज़रूरी है कि इनका मतलब क्या है. GMR का मतलब है General Merit Rank और PMR का मतलब है Pharmacy Merit Rank.

  • GMR उन candidates को मिलती है जिन्होंने WBJEE 2025 का Paper 1 (Mathematics) और Paper 2 (Physics & Chemistry) दोनों दिया था. इस rank का इस्तेमाल engineering, technology और architecture के साथ-साथ Jadavpur University के pharmacy course में admission के लिए होता है.
  • PMR उन candidates को मिलती है जिन्होंने सिर्फ Paper 2 (Physics & Chemistry) दिया था. ये rank Jadavpur University को छोड़कर बाकी सभी pharmacy courses में admission के लिए इस्तेमाल होती है.

 

Counselling का पूरा Schedule और Process

 

WBJEE result आने के बाद अब counselling का process शुरू होगा. Board ने इसका पूरा schedule जारी कर दिया है.

  • Seat Matrix Upload: 27 अगस्त 2025 को colleges में available seats की list website पर आ जाएगी.
  • Registration और Choice Filling: आप 28 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक counselling के लिए online registration कर सकते हैं और अपनी पसंद के colleges और courses चुन सकते हैं.
  • Round 1 Seat Allotment: पहले round का seat allotment result 3 सितंबर 2025 को आएगा.
  • Round 2 Seat Allotment: दूसरे round का result 9 सितंबर 2025 को जारी होगा.
Read More  CAT 2025 Registration की आखिरी तारीख कल: जानें कैसे करें apply और ज़रूरी बातें | CAT 2025 Last Date

Counselling के लिए आपको fees भरनी होगी, फिर अपनी पसंद के colleges और courses की list भरनी होगी. इसके बाद आपकी rank के हिसाब से आपको seat allot होगी.

 

Result कैसे देखें और Rank Card Download कैसे करें?

 

Result देखने के लिए आपको WBJEEB की official website wbjeeb.nic.in पर जाना होगा. वहाँ पर आपको WBJEE 2025 result का link मिलेगा. उस पर click करने के बाद, आपको अपना application number और date of birth डालनी होगी. ये details डालने के बाद, आपका rank card screen पर आ जाएगा. इसका printout लेकर अपने पास संभाल कर रख लें, क्योंकि counseling में इसकी ज़रूरत पड़ेगी.

तो भइया, घबराना नहीं. अगर आपकी rank अच्छी आई है तो बहुत बढ़िया, और अगर नहीं तो भी कई और मौके हैं.