UTET Answer Key 2025 : उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (UTET) में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी ख़बर सामने आ रही है. परीक्षा तो 27 सितम्बर 2025 को आराम से हो गई है, अब सबको बस एक ही चीज़ का इंतज़ार है और वो है Answer Key. अगर आपने भी UTET का Paper दिया है, तो समझ लीजिए कि आपकी मेहनत का हिसाब-किताब जल्द ही शुरू होने वाला है. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) बहुत जल्द Provisional Answer Key जारी करने वाला है, जिससे आप अपने marks का अंदाज़ा लगा सकते हैं. चलो, मैं आपको बताता हूँ कि Key कब तक आ सकती है और आपको आगे क्या करना पड़ेगा.
UTET Answer Key कब तक आएगी? (Expected Release Date 2025)
Board का पिछला Record देखा जाए तो Answer Key ज़्यादातर 3 से 5 दिन में आ जाती है. इस हिसाब से उम्मीद है कि 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2025 के बीच कभी भी Answer Key Official Website पर आ सकती है. यह provisional key होगी, जिसका मतलब है कि इसमें कुछ mistakes हो सकती हैं और आप उन पर objection उठा सकते हैं.
पिछले कुछ सालों का Trend देखकर हम यह Expected Date बता रहे हैं:
Year | UTET Exam Date | UTET Answer Key Date |
2025 | 27 सितम्बर | 1 से 6 अक्टूबर (Expected) |
2024 | 24 सितम्बर | 28 सितम्बर |
2023 | 29 सितम्बर | 5 अक्टूबर |
Answer Key Download करने का तरीका और Marks कैलकुलेशन (Marking Scheme)
Answer Key Download करना बहुत आसान है. आपको बस Official Website ukutet.com पर नज़र रखनी है.
Key Download करने का तरीका:
- सबसे पहले UBSE की Official Website पर जाएँ.
- वहाँ आपको ‘Departmental Exam/ UTET’ या ‘Answer Key’ का Link दिखेगा, उस पर Click करें.
- नई window में आपको UTET Paper I या UTET Paper II की Answer Key PDF Format में मिल जाएगी.
- इसे Download करके अपने पास रख लें और अपनी OMR Sheet के साथ अपने Answers मिलाएँ.
Marks कैलकुलेट करने का तरीका
Marks कैलकुलेट करने में सबसे ज़्यादा फ़ायदा यह है कि इसमें कोई Negative Marking नहीं रखी गई है. UTET के Paper I और Paper II, दोनों 150 marks के थे, और हर सवाल 1 Mark का था.
- हर सही जवाब के लिए आपको 1 Mark मिलेगा.
- ग़लत जवाब देने पर या सवाल छोड़ देने पर कोई Mark कटेगा नहीं.
इस तरीके से आप आसानी से अपने Tentative Scores पता कर सकते हैं.
UTET Qualify करने के लिए कितने Marks चाहिए? (Minimum Qualifying Marks)
सिर्फ़ Answer Key से marks पता कर लेना ही काफ़ी नहीं है, आपको यह भी जानना ज़रूरी है कि आपको पास होने के लिए कम से कम कितने marks चाहिए थे. UTET में Cut Off नहीं, बल्कि Minimum Qualifying Marks होते हैं.
Category के हिसाब से ज़रूरी Marks का हिसाब कुछ यूँ है:
Category | Qualifying Percentage | Passing Marks (150 में से) |
General (सामान्य) | 60% | 90 Marks |
OBC/SC/ST/PwD (आरक्षित वर्ग) | 55% | 82.5 Marks (यानी 83 marks) |
अगर आपके Marks ऊपर दिए गए Minimum Standard से ज़्यादा आते हैं, तो आप UTET Qualify कर लेंगे और आपको Certificate मिल जाएगा, जो कि Life Time के लिए Valid रहता है.
Answer Key पर Objection कैसे दर्ज कराएँ?
अगर आपको Answer Key चेक करते वक़्त लगता है कि Board ने किसी सवाल का जवाब ग़लत दिया है, तो आप उस पर अपनी आपत्ति (Objection) ज़रूर दर्ज कराएँ.
Objection दर्ज करने की प्रक्रिया (Process):
- आपको अपनी आपत्ति Question Paper Series, Question Number और सही जवाब के supporting documents (किताबों के पन्ने या Official Proof) के साथ तैयार करनी होगी.
- यह पूरी Detail आपको Board के Official Email Address – secyutet@gmail.com पर भेजनी पड़ेगी.
ध्यान रहे, यह काम आपको Board द्वारा तय की गई Time Limit के अंदर ही करना होगा. अच्छी ख़बर यह है कि UTET में Objection दर्ज करने के लिए कोई Fee नहीं ली जाती है. ज़्यादा Details के लिए, आप उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की Official Website पर जारी होने वाले नोटिस को देखें. (https://ukutet.com/)
जब Board सभी आपत्तियों (Objections) की जाँच कर लेगा, तब वह Final Answer Key जारी करेगा और उसी के आधार पर आपका Result भी जारी होगा. मेरी राय में, अगर आपके Tentative Marks Qualifying Marks के आस-पास हैं, तो आपको आगे की सरकारी शिक्षक भर्ती की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए.
संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।