UPSSSC ने जारी की exam dates: जानिए Forest Guard, Stenographer परीक्षा कब होगी? | UPSSSC Exam Date 2025

UPSSSC Exam Dates 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) ने एक ज़रूरी notice जारी किया है. ये उन students के लिए बड़ी खबर है, जो Forest Guard, Cartographer और Stenographer की नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे हैं. Commission ने इन तीन बड़ी परीक्षाओं की तारीखें बता दी हैं. अब आप अपनी तैयारी को फाइनल टच दे सकते हैं, क्योंकि November 2025 में आपका इम्तिहान है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

UPSSSC के इन पदों के लिए Exam Schedule

 

जैसा कि official notice में बताया गया है, तीनों exams की तारीखें अलग-अलग हैं. आप अपनी post के हिसाब से ये dates देख लें:

  • Forest Guard और Wildlife Guard: इनकी लिखित परीक्षा 9 November 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी.
  • Cartographer (मानचित्रक) और Draughtsman (नक्शानवीस): इनके लिए exam 23 November 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा.
  • Stenographer (आशुलिपिक): इसका exam भी 23 November 2025 को ही है, लेकिन दोपहर की shift में. यह परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

 

Written Exam से लेकर Final Selection तक का पूरा Process

 

अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ written exam पास करने से नौकरी मिल जाएगी, तो ऐसा नहीं है. Forest Guard और Wildlife Guard के लिए selection process में कई stages हैं. पहले लिखित परीक्षा होगी, फिर physical efficiency test (PET), physical standard test (PST), medical examination और आखिर में आपके documents का verification होगा.

Stenographer के लिए भी यही process है, बस उसमें physical test की जगह Stenography test और typing test देना होगा. मेरे हिसाब से, आप अभी से अपनी लिखित परीक्षा के साथ-साथ इन अगले steps की भी तैयारी शुरू कर दें.

Read More  टीचर बनने का मौका! बिहार में आए नए नियम, जानें कौन सा Course होगा valid | Teacher Eligibility

Forest Guard के लिए Physical Tests

लिखित परीक्षा के बाद, आपको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. ये बहुत ज़रूरी है और आपको इसे पास करना ही होगा.

  • Walking Test: 4 घंटे में 25 km (पुरुषों के लिए) और 14 km (महिलाओं के लिए) चलना होगा.
  • Height और Chest Measurement:
    • पुरुषों के लिए: Height 168 cm, Chest 84 cm (फुलाने पर 89 cm).
    • महिलाओं के लिए: Height 152 cm.

 

Exam Pattern और Syllabus की ज़रूरी जानकारी

लिखित परीक्षा में किस तरह के सवाल आएंगे, यह जानना बहुत ज़रूरी है. Forest Guard की परीक्षा 100 marks की होगी, जिसमें 100 questions होंगे और 1/4th की negative marking भी है. Stenographer की परीक्षा भी 100 marks की होगी और उसमें भी negative marking होगी.

Forest Guard Exam Syllabus:

  • Hindi language and writing ability
  • General Knowledge
  • General Mental Ability
  • Computer and Information Technology
  • Uttar Pradesh-related General Knowledge
  • Elementary Mathematics and Biology

Stenographer Exam Syllabus:

  • Hindi Knowledge and Writing Ability
  • General Intelligence
  • General Knowledge
  • Computer & Information Technology
  • Uttar Pradesh-related General Knowledge

यहां आप Stenographer exam का breakdown देख सकते हैं:

Subject Questions Marks
Hindi Knowledge and Writing Ability 30 30
General Intelligence 15 15
General Knowledge 20 20
Computer and IT 15 15
UP-related General Knowledge 20 20
Total 100 100

Admit card की बात करें, तो official notice में इसके release की तारीख अभी नहीं बताई गई है. लेकिन उम्मीद है कि exam से लगभग एक या दो हफ्ते पहले Admit card आ जाएंगे. आप UPSSSC की official website पर नज़र बनाए रखें.

Read More  AIIMS Bathinda में नौकरी का सुनहरा मौका, 80 पदों पर सीधी भर्ती | AIIMS Job

 

Leave a Comment