यूपी में टीचर भर्ती: TGT PGT एग्जाम डेट जारी, यहाँ जानें सारी डिटेल | UPSESSB Exam Date
UP TGT PGT Exam Date 2025 : उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे लाखों बच्चों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. बहुत दिनों से जिस परीक्षा की तारीख का इंतजार था, वो आखिरकार आ गई है. TGT और PGT भर्ती की परीक्षा की नई तारीखें आ गई हैं, और ये खबर खुद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने दी है. इस भर्ती के लिए आवेदन 2022 में लिए गए थे. जो छात्र इस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनकी सारी मेहनत अब काम आएगी.
जो बच्चे काफी समय से अपनी परीक्षा की तारीखों का इंतज़ार कर रहे थे, अब उनकी टेंशन खत्म हो गई है. बोर्ड ने साफ-साफ बता दिया है कि कब कौन सी परीक्षा होगी.
पहले ये तारीखें कई बार टल चुकी थीं, लेकिन अब ये नई तारीखें फाइनल हैं. इसलिए, तैयारी में कोई ढील न दें और पूरा जोर लगा दें.
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी बहुत जरूरी होता है. बोर्ड ने बताया है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब 10 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे. आप अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in
या upsessb.org
पर जाकर download कर सकते हैं.
यह परीक्षा offline होगी, जिसमें 125 सवाल होंगे और सभी सवाल objective type होंगे. परीक्षा 2 घंटे की होगी.
सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई negative marking नहीं है, तो आप बेफिक्र होकर सारे सवाल हल कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत 4,163 पद भरे जाएंगे, जिसमें से 3,539 पद TGT के लिए और 624 पद PGT के लिए हैं. मुझे लगता है कि यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है, क्योंकि इतने ज्यादा पदों पर भर्ती बहुत कम निकलती है.
RVUNL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए राजस्थान में एक…
SSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक…
NHPC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए National Hydroelectric Power…
IB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Intelligence Bureau (IB)…
IIT Gandhinagar Recruitment: IIT Gandhinagar में उन लड़कियों के लिए एक बहुत बढ़िया मौका आया…
LIC AAO Recruitment 2025: LIC में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक…