×

यूपी में टीचर भर्ती: TGT PGT एग्जाम डेट जारी, यहाँ जानें सारी डिटेल | UPSESSB Exam Date

Upsessb Tgt Pgt Exam Date 2025 Latest News

UP TGT PGT Exam Date 2025 : उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे लाखों बच्चों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. बहुत दिनों से जिस परीक्षा की तारीख का इंतजार था, वो आखिरकार आ गई है. TGT और PGT भर्ती की परीक्षा की नई तारीखें आ गई हैं, और ये खबर खुद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने दी है. इस भर्ती के लिए आवेदन 2022 में लिए गए थे. जो छात्र इस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं, उनकी सारी मेहनत अब काम आएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

UPSESSB ने जारी कर दी परीक्षा की तारीखें

 

जो बच्चे काफी समय से अपनी परीक्षा की तारीखों का इंतज़ार कर रहे थे, अब उनकी टेंशन खत्म हो गई है. बोर्ड ने साफ-साफ बता दिया है कि कब कौन सी परीक्षा होगी.

  • PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) की लिखित परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2025 को होगी.
  • वहीं, TGT (ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर) की परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2025 को होगी.

पहले ये तारीखें कई बार टल चुकी थीं, लेकिन अब ये नई तारीखें फाइनल हैं. इसलिए, तैयारी में कोई ढील न दें और पूरा जोर लगा दें.

 

एडमिट कार्ड कब और कैसे मिलेगा

 

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी बहुत जरूरी होता है. बोर्ड ने बताया है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब 10 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे. आप अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in या upsessb.org पर जाकर download कर सकते हैं.

 

परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ खास बातें

 

Read More  HPSC ADA Bharti 2025: Law Graduates के लिए 255 पदों पर सरकारी नौकरी | HPSC ADA Recruitment

यह परीक्षा offline होगी, जिसमें 125 सवाल होंगे और सभी सवाल objective type होंगे. परीक्षा 2 घंटे की होगी.

  • TGT परीक्षा कुल 500 अंकों की होगी, जिसमें हर सही जवाब पर 4 अंक मिलेंगे.
  • PGT परीक्षा 425 अंकों की होगी, जिसमें हर सही जवाब के लिए 3.4 अंक मिलेंगे.

    सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई negative marking नहीं है, तो आप बेफिक्र होकर सारे सवाल हल कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत 4,163 पद भरे जाएंगे, जिसमें से 3,539 पद TGT के लिए और 624 पद PGT के लिए हैं. मुझे लगता है कि यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है, क्योंकि इतने ज्यादा पदों पर भर्ती बहुत कम निकलती है.

Avatar photo

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।

You May Have Missed