UPSC Recruitment 2025: UPSC में 84 पदों पर भर्ती, ऐसे करें Apply और जानें सारी जानकारी. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने 84 अलग-अलग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां Lecturer, Assistant Public Prosecutor और Public Prosecutor जैसे पदों के लिए हैं. जो भी लोग सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए ये एक अच्छा मौका है. अगर आप भी इन Posts के लिए Apply करना चाहते हैं, तो इसकी सारी जानकारी यहाँ मिल जाएगी.
UPSC ने कुल 84 Posts के लिए ये भर्ती निकाली है. इन पदों में कुछ अहम नाम और उनकी Vacancy इस तरह से हैं:
ये भर्ती काफी अलग-अलग तरह के Fields के लिए है, ताकि कई तरह के लोग Apply कर सकें.
इन Posts के लिए Apply करने के लिए कुछ खास Eligibility Criteria रखे गए हैं. हर पद के लिए ज़रूरी योग्यता अलग-अलग है.
बात करें Application Fees की, तो General, OBC और EWS के Male Candidates के लिए ₹25 का Fee है. पर एक अच्छी बात ये है कि SC, ST, PwBD और सभी Category की Female Candidates के लिए कोई Fee नहीं है.
इसके बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप UPSC का Official नोटिफिकेशन देख सकते हैं:
https://upsc.gov.in/sites/default/files/Advt-12-2025-ORA-Engl-230825_0.pdf
Apply करने का पूरा Process Online है और इसे UPSC की Online Recruitment Application (ORA) वाली Website पर किया जाता है. ये कुछ Steps में पूरा हो जाएगा:
Application की आखिरी तारीख 11 September, 2025 है, तो समय रहते Apply कर देना सही रहेगा.
मुझे लगता है ये एक सुनहरा मौका है, ख़ासकर उन लोगों के लिए जिनकी Education के हिसाब से ये Posts एकदम Fit बैठते हैं.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।
RRB Section Controller Recruitment: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए…
ICSI CS June 2025 Result: कंपनी सेक्रेटरी (CS) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए…
Jammu Kashmir Naib Tehsildar Recruitment Controversy: जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी के लिए एक छोटा-सा विज्ञापन…
RRB Group D Exam Update: दोस्तों, जैसा कि आप सब जानते हैं कि रेलवे में…
ICSI CS June Result 2025: जो लोग ICSI CS June 2025 का इम्तिहान दिए हैं,…
BPSC AEDO Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए…