यूपीएससी में नौकरी का मौका: 84 पदों पर भर्ती, जानें पूरा प्रोसेस | UPSC jobs
UPSC Recruitment 2025: UPSC में 84 पदों पर भर्ती, ऐसे करें Apply और जानें सारी जानकारी. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने 84 अलग-अलग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां Lecturer, Assistant Public Prosecutor और Public Prosecutor जैसे पदों के लिए हैं. जो भी लोग सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए ये एक अच्छा मौका है. अगर आप भी इन Posts के लिए Apply करना चाहते हैं, तो इसकी सारी जानकारी यहाँ मिल जाएगी.
कौन-कौन से Posts हैं और कितनी Vacancies हैं?
UPSC ने कुल 84 Posts के लिए ये भर्ती निकाली है. इन पदों में कुछ अहम नाम और उनकी Vacancy इस तरह से हैं:
- Assistant Public Prosecutor: 19 पद
- Public Prosecutor: 25 पद
- Lecturer: 40 पद (इनमें से 8 पद Chemistry के लिए, 3 History के लिए, 1 Home Science के लिए, 6 Physics के लिए, 1 Psychology के लिए, 3 Sociology के लिए और 8 Zoology के लिए हैं).
ये भर्ती काफी अलग-अलग तरह के Fields के लिए है, ताकि कई तरह के लोग Apply कर सकें.
Eligibility और Application Fees की Details
इन Posts के लिए Apply करने के लिए कुछ खास Eligibility Criteria रखे गए हैं. हर पद के लिए ज़रूरी योग्यता अलग-अलग है.
- Assistant Public Prosecutor: इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त University से Law की Degree होना ज़रूरी है. Maximum Age Limit General और EWS के लिए 30 साल, OBC के लिए 33 साल और SC/ST के लिए 35 साल है.
- Public Prosecutor: इस पद के लिए भी Law की Degree ज़रूरी है, लेकिन इसके साथ Criminal Cases में कम से कम 7 साल का अनुभव भी मांगा गया है. इसमें Maximum Age Limit General और EWS के लिए 35 साल, OBC के लिए 38 साल और SC/ST के लिए 40 साल है.
- Lecturer: उम्मीदवार के पास संबंधित Subject में Post Graduation Degree के साथ-साथ B.Ed की Degree होना ज़रूरी है. इनके लिए Maximum Age Limit 45 साल है.
बात करें Application Fees की, तो General, OBC और EWS के Male Candidates के लिए ₹25 का Fee है. पर एक अच्छी बात ये है कि SC, ST, PwBD और सभी Category की Female Candidates के लिए कोई Fee नहीं है.
इसके बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप UPSC का Official नोटिफिकेशन देख सकते हैं:
https://upsc.gov.in/sites/default/files/Advt-12-2025-ORA-Engl-230825_0.pdf
Apply कैसे करें?
Apply करने का पूरा Process Online है और इसे UPSC की Online Recruitment Application (ORA) वाली Website पर किया जाता है. ये कुछ Steps में पूरा हो जाएगा:
- सबसे पहले आपको UPSC की Official Website upsconline.gov.in पर जाना है.
- वहां ‘Online Recruitment Application (ORA)’ section पर Click करें.
- अब ‘Advertisement No. 12/2025’ पर जाकर ‘Apply Now’ पर Click करें.
- अगर आप पहली बार Apply कर रहे हैं तो सबसे पहले ‘New Registration’ करके अपनी Details भरें.
- इसके बाद Log In करके अपना Application Form भरें और सभी ज़रूरी जानकारी और Documents जैसे Photo और Signature Upload करें.
- अब Fees Pay करें (अगर आप पर लागू है तो) और Form Submit कर दें.
- Application का Printout लेना न भूलें.
Application की आखिरी तारीख 11 September, 2025 है, तो समय रहते Apply कर देना सही रहेगा.
मुझे लगता है ये एक सुनहरा मौका है, ख़ासकर उन लोगों के लिए जिनकी Education के हिसाब से ये Posts एकदम Fit बैठते हैं.

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.