UPSC का ऐतिहासिक फ़ैसला! अब Prelims Exam के तुरंत बाद मिलेगी Answer Key | UPSC Answer Key

UPSC Civil Services Answer Key 2025: जो लोग IAS, IPS बनने का सपना देखते हैं और UPSC Civil Services Exam की तैयारी करते हैं, उनके लिए एक बहुत बड़ी और राहत भरी खबर आई है. Union Public Service Commission (UPSC) ने एक बहुत बड़ा Policy Change किया है. अब Civil Services Preliminary Examination (Prelims) खत्म होने के तुरंत बाद ही इसकी Provisional Answer Key जारी कर दी जाएगी. यह फैसला लाखों Candidates की बरसों पुरानी माँग को पूरा करता है, जिससे Exam Process में Transparency बढ़ेगी. UPSC ने खुद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक Halafnama (Affidavit) दायर करके इस बात की जानकारी दी है. पहले यह होता था कि Prelims की Answer Key Final Result आने के लगभग एक साल बाद सार्वजनिक की जाती थी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

क्यों लिया गया Answer Key तुरंत जारी करने का यह ऐतिहासिक फैसला?

UPSC का यह फ़ैसला कई सालों से चल रहे विवाद और Supreme Court में लंबित Petitions के बाद आया है. Candidate वर्षों से शिकायत कर रहे थे कि Answer Key में हुई गलतियों को चुनौती देने का उनके पास कोई तरीक़ा नहीं था.

  • Candidates की समस्या: Prelims और Mains के बीच समय बहुत कम होता है. Answer Key देर से आने के कारण छात्र यह तय नहीं कर पाते थे कि उन्हें Mains की तैयारी करनी चाहिए या अगले साल के Prelims की.
  • न्यायिक दबाव: एक Parliamentary Committee ने भी UPSC को तुरंत Answer Key जारी करने का सुझाव दिया था. साथ ही, Supreme Court में दायर Petition के बाद Commission ने पारदर्शिता (Transparency) और निष्पक्षता (Fairness) बढ़ाने के लिए यह Conscious Decision लिया है.
Read More  एसएससी परीक्षा: Aadhar बेस्ड वेरिफिकेशन हुआ शुरू, अब नहीं होगी कोई धांधली | SSC Exam

यह नया नियम UPSC Civil Services Examination (CSE) के अगले चक्र (Next Cycle) से लागू होने की उम्मीद है.

 

Provisional Answer Key जारी होने के बाद क्या है Objection Process?

 

Prelims Exam होने के बाद UPSC की Official Website पर Provisional Answer Key जारी की जाएगी. इसके बाद Candidates को अपनी आपत्ति दर्ज कराने का एक तय समय मिलेगा.

Objection दर्ज कराने के ज़रूरी नियम:

  1. Objection Platform: Answer Key UPSC की Official Website upsc.gov.in पर जारी होगी और यहीं पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए Portal खोला जाएगा.
  2. Supporting Documents: किसी भी Question के ख़िलाफ़ Objection दर्ज कराते समय Candidate को कम से कम तीन Authoritative/Official Source (आधिकारिक/प्रामाणिक स्रोत) देने ज़रूरी होंगे. बिना मज़बूत Proof वाली आपत्तियाँ शुरू में ही ख़ारिज कर दी जाएँगी.
  3. Timeline: आमतौर पर आयोग Answer Key जारी होने के बाद 7 दिन का समय आपत्ति दर्ज कराने के लिए देता है.
  4. Final Result Basis: Candidate की आपत्तियों पर Subject Experts की Team विचार करेगी और एक Final Answer Key तैयार करेगी. Prelims का Result इसी Final Key के आधार पर घोषित होगा.
  5. Final Answer Key: Prelims की Final Answer Key पहले की तरह Final Selection Result घोषित होने के बाद ही जारी की जाएगी.

 

लाखों Aspirants के लिए यह फैसला क्यों है खास?

 

हर साल 5 लाख से ज़्यादा उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठते हैं और उनमें से महज़ 12-15 हज़ार ही Mains के लिए Qualify करते हैं. Answer Key समय पर आने से:

  • Planning: Candidates तुरंत अपनी Performance का अंदाज़ा लगाकर Mains की तैयारी शुरू कर सकेंगे, जिससे उनका एक साल बर्बाद होने से बचेगा.
  • Fairness: परीक्षा में किसी भी संभावित गलती को चुनौती देने का एक सही मौक़ा मिलेगा.
Read More  CBSE Board: 10वीं-12वीं की कॉपियां अब ऐसे होंगी चेक! बड़ा बदलाव | CBSE Board News

मैं तो यही कहूँगा कि यह UPSC की तरफ से एक बहुत ही सकारात्मक कदम है, जो Future Bureaucrats के चयन की प्रक्रिया में Transparency और विश्वास को और बढ़ाएगा.

Leave a Comment