UPSC Recruitment : Union Public Service Commission (UPSC) ने एक नया कदम उठाया है. उन्होंने एक नया email alert system शुरू किया है ताकि सरकारी jobs के बारे में जानकारी ज्यादा लोगों तक पहुंच सके. खासकर उन लोगों तक जो अलग-अलग professional fields में काम करते हैं. अब UPSC उन colleges, universities और professional bodies को सीधे recruitment की जानकारी email से भेजेगा, जो उनके domain से related है. मेरा मानना है कि ये बहुत अच्छा कदम है, क्योंकि इससे उन लोगों को फायदा होगा जिन्हें सही समय पर सही खबर नहीं मिल पाती थी.
क्यों हुई इस Email Alert System की शुरुआत?
UPSC को अक्सर कई Ministries और Departments से Group A और Group B posts के लिए भर्ती के requests मिलते हैं. हर साल 200 से ज्यादा ऐसे proposals आते हैं, और 2025 में तो 240 से ज्यादा requests मिली हैं, जिनमें medical, scientific, engineering, legal, और teaching जैसे कई field शामिल हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इन posts के लिए सही और qualified candidates मिल ही नहीं पाते थे. या तो applications बहुत कम आती थीं, या फिर interview तक पहुंचने वाले उम्मीदवार fit नहीं बैठते थे. इसी समस्या को खत्म करने के लिए UPSC ने ये नया system शुरू किया है.
कैसे काम करेगा ये नया System?
UPSC का plan है कि वो recruitment advertisements की जानकारी सीधे उन institutions को email करें, जो उस field से जुड़े हैं. जैसे, अगर engineering post के लिए कोई vacancy है तो उसकी जानकारी engineering colleges को भेजी जाएगी. अगर कोई private institution या कोई और organisation भी ये alerts पाना चाहता है तो वो UPSC को एक email भेजकर subscribe कर सकता है. इसके लिए उन्हें एक खास email id पर एक request भेजनी होगी.
Subscription के लिए कैसे करें Apply
अगर आपका college या institute इस service का फायदा उठाना चाहता है तो उन्हें एक simple सा process follow करना होगा.
- सबसे पहले अपने official email account से UPSC को एक email भेजें.
- email का subject line रखें: “Subscription Request – UPSC Recruitment Alerts”
- email की body में अपने institution का नाम और वो कौन-कौन से courses या departments offer करता है, वो सब लिखें.
- अब इस email को ra-upsc@gov.in पर भेज दें.
ये service बिल्कुल मुफ्त है. UPSC का मकसद है कि सही candidate को सही opportunity मिले और कोई भी job सिर्फ जानकारी न मिलने की वजह से खाली न रह जाए.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।