UPSC NDA 2 Result: 900 नंबर की लिखित परीक्षा पास करने के बाद 5 दिन का SSB कैसे होता है? | NDA Result 2025

UPSC NDA 2 Result 2025 : देश की सेना (Armed Forces) में Officer बनने का ख़्वाब देखने वाले हज़ारों नौजवानों का इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है. UPSC ने National Defence Academy (NDA) और Naval Academy (NA) II, 2025 की परीक्षा 14 सितंबर 2025 को ली थी, और अब इसका Result किसी भी वक़्त जारी हो सकता है. ख़बरों के हिसाब से Union Public Service Commission (UPSC) ये Result सितंबर के आख़िरी हफ़्ते तक ही दे देता है. इसका मतलब है कि या तो आज या कल में Result आने की पूरी-पूरी उम्मीद है. इस भर्ती के ज़रिए कुल Vacancies भरी जानी हैं, जो Army, Navy और Air Force के लिए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

NDA II Result कब आ रहा है और Vacancy का हिसाब

मुझे पता है कि Result की Date को लेकर सब परेशान रहते हैं. UPSC ने अभी तक कोई Official Date तो नहीं बताई है, पर पुराने Trends को देखते हुए यही कहा जा रहा है कि Result 30 सितंबर 2025 तक आ सकता है. यह Result PDF फ़ॉर्मेट में सिर्फ़ Roll Numbers की लिस्ट के तौर पर upsc.gov.in पर आएगा.

यह भर्ती 406 Vacancies के लिए है, जिसका Breakup कुछ इस तरह है:

विंग का नाम (Wing Name) पुरुषों के लिए (Male) महिलाओं के लिए (Female) कुल पद (Total Posts)
NDA Army 198 10 208
NDA Navy 37 5 42
NDA Air Force (Flying) 90 2 92
Naval Academy (10+2 Entry) 32 4 36
Total Vacancies 406

 

Written Exam का Cut-off और Scoring का गणित

 

आपका Written Exam अंकों का था. Result के लिए सिर्फ़ Overall Score ही नहीं, बल्कि Minimum Qualifying Marks भी बहुत ज़रूरी हैं.

  • न्यूनतम मार्क्स: हर विषय (Mathematics और GAT) में कम से कम अंक लाना अनिवार्य है.
  • Expected Cut-off: एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि Written Exam के लिए Cut-off 360 से 370 अंकों के बीच रह सकता है.
  • Negative Marking का हिसाब:
    • GAT में हर गलत जवाब पर अंक काटे जाएँगे.
    • Mathematics में हर गलत जवाब पर अंक काटे जाएँगे.
  • Tie-breaking Rule: अगर दो या उससे ज़्यादा उम्मीदवारों के अंक बराबर आते हैं, तो ज़्यादा उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाती है.
Read More  बिहार HOD भर्ती: Polytechnic कॉलेज में 218 पदों पर बंपर वैकेंसी, सैलरी ₹1.31 लाख | BPSC HOD Recruitment

 

Written Exam के बाद तुरंत क्या करें?

 

जैसे ही आप Written Exam पास कर लें, आपको अपनी आगे की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए:

  • पंजीकरण (Registration): आपको तुरंत joinindianarmy.nic.in पर जाकर Registration करना होगा.
  • ‘Selection Centre’ का चुनाव: यहाँ आपको SSB Interview के लिए अपनी सहूलियत के हिसाब से Selection Centre चुनना होगा.
  • दस्तावेज़ों की तैयारी: SSB Interview के लिए लगने वाले सभी मूल दस्तावेज़ (Original Documents) तैयार रखें.

 

5 दिन का SSB Interview Process

 

Written Exam के बाद SSB Interview दूसरा पड़ाव है, जो अंकों का होता है. Final Selection अंकों (Written + SSB) में से बनेगी. यह दिन का Process होता है:

  1. Day 1 (Screening): इसमें Officer Intelligence Rating (OIR) Test और Picture Perception and Description Test (PP&DT) होता है. जो पास होते हैं, वे ही अगले दिन के लिए रुकते हैं.
  2. Day 2 (Psychology Tests): इसमें Thematic Apperception Test (TAT), Word Association Test (WAT), Situation Reaction Test (SRT) और Self Description Test (SD) होते हैं.
  3. Day 3 & 4 (GTO Tasks): इसमें Group Discussion, Group Planning Exercise, Progressive Group Task और Individual Obstacles जैसी गतिविधियाँ होती हैं.
  4. Day 5 (Conference): आख़िरी दिन सभी Assessors मिलकर उम्मीदवार के प्रदर्शन पर चर्चा करते हैं और ‘Final Decision’ लेते हैं.

SSB Interview के लिए आपको $\text{10}$वीं और $\text{12}$वीं के Original Certificates, ID Proof, और SSB Call Letter ले जाना अनिवार्य होता है. Result की Update के लिए आप UPSC की Official Website पर रेगुलर चेक करते रहें.