UPSC CSE Mains Admit Card: एडमिट कार्ड आ गए, ऐसे करें डाउनलोड | UPSC Admit Card 2025

UPSC CSE Mains Admit Card 2025: यूपीएससी की Mains परीक्षा का Admit Card आ गया है. जिन लोगों ने Prelims का exam clear किया था और Mains के लिए qualify हुए हैं, वो अपना Admit Card UPSC की official website से download कर सकते हैं. ये exam के लिए बहुत जरूरी document है, इसके बिना आपको exam hall में entry नहीं मिलेगी. तो इसे तुरंत download करके इसका printout निकलवा लें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

अपना Admit Card ऐसे डाउनलोड करें

 

Admit Card download करना बहुत आसान है. आपको बस कुछ steps follow करने होंगे.

  • सबसे पहले, UPSC की official website upsc.gov.in पर जाइए.
  • वहाँ आपको “e-Admit Cards for Civil Services (Main) Examination, 2025” का link मिलेगा. उस पर click करिए.
  • अब आप एक नए page पर जाएंगे, जहाँ आपको अपना Registration ID या Roll Number और अपनी Date of Birth डालनी होगी.
  • अगर आप अपना Registration ID भूल गए हैं तो “Forgot Registration ID” पर click करके उसे recover कर सकते हैं.
  • details भरने के बाद “Submit” बटन पर click करिए. आपका Admit Card screen पर आ जाएगा.
  • Admit Card को download करके उसका printout निकालना ज़रूरी है. एक नहीं, बल्कि दो printout निकलवा लें ताकि एक backup में रहे.

Admit Card download करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है, लेकिन आखिरी moment का इंतजार मत करिए.

 

एग्जाम की तारीखें और समय

 

Mains का exam 22 अगस्त से शुरू हो रहा है और 31 अगस्त तक चलेगा. यह exam पांच दिनों में होगा. हर दिन दो shifts में exam होगा:

  • पहली Shift: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
  • दूसरी Shift: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
Read More  BHU UG Admission 2025: Round 1 Allotment का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक | BHU UG Admission

आपका कौन-सा paper किस दिन और किस shift में है, ये सब आपके Admit Card पर लिखा होगा. मैं आपको dates और papers के नाम बता देता हूँ:

  • 22 अगस्त: Paper-A (Indian Language) and Paper-B (English Language)
  • 23 अगस्त: Paper-I (Essay)
  • 24 अगस्त: Paper-II (General Studies-I) and Paper-III (General Studies-II)
  • 30 अगस्त: Paper-IV (General Studies-III) and Paper-V (General Studies-IV)
  • 31 अगस्त: Paper-VI (Optional Subject-I) and Paper-VII (Optional Subject-II)

 

एग्जाम के दिन क्या-क्या साथ लेकर जाना है?

 

Exam center जाने से पहले कुछ ज़रूरी चीज़ें ज़रूर pack कर लें ताकि आखिरी minute में कोई tension न हो.

  • Admit Card का printout: एक साफ printout, जिस पर आपकी photo ठीक से लगी हो. अगर आपके admit card पर photo साफ नहीं है, तो आप अपनी दो passport size photos साथ लेकर जाएं.
  • Original ID proof: अपना कोई भी original ID card साथ रखें, जैसे Aadhaar Card, Passport, PAN Card या Voter ID. इसकी एक photocopy भी ज़रूर रखें.
  • Black Ballpoint Pen: सिर्फ black ballpoint pen ही use करें. Pencil या दूसरे रंग के pen की इजाज़त नहीं है.

Mobile phone, smartwatch, calculator या कोई भी electronic device exam hall में ले जाना सख्त मना है. यहाँ तक कि आपके पास कोई bag या purse भी नहीं होना चाहिए. UPSC exam center पर सामान रखने की कोई जगह नहीं देता. मुझे लगता है कि बेहतर है आप सिर्फ ज़रूरी चीज़ें ही लेकर जाएं.

 

Leave a Comment