UPSC Mains Admit Card 2025: ऐसे करें डाउनलोड, ये ग़लतियाँ ना करें | UPSC Mains Admit Card

UPSC Mains Admit Card 2025: UPSC Civil Services Mains का Admit Card अब किसी भी वक़्त जारी हो सकता है. जिन candidates ने Prelims पास कर लिया था और DAF-I भर दिया था, उन सबके लिए ये बहुत बड़ी खबर है, क्योंकि इस बार 14,161 students Mains में बैठेंगे. Mains का एग्जाम 22 August से शुरू होने वाला है, तो अब इंतज़ार की घड़ी ख़त्म होने वाली है. Admit Card Download करने का link UPSC की official website पर आएगा. मैं समझ सकता हूँ कि इस वक़्त हर एक candidate बहुत nervous होगा, लेकिन अब आपको सिर्फ़ अपनी तैयारी पर ध्यान देना है और Admit Card की जानकारी के लिए बेवजह परेशान नहीं होना है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Admit Card कहाँ से और कैसे Download करें?

 

Admit Card Download करने के लिए आपको UPSC की official website, जो कि upsc.gov.in या upsconline.nic.in है, उस पर जाना होगा. वहाँ ‘e-Admit Card’ या ‘What’s New’ सेक्शन में आपको इसका link मिल जाएगा. आपको अपना Registration ID या Roll Number और Date of Birth डालकर लॉग इन करना होगा. अगर आप अपनी ID भूल गए हैं, तो ‘Forgot Registration ID’ का option भी होता है. एक बात का ख़ास ध्यान रखना कि Admit Card download करने के बाद उसका एक clear printout ज़रूर ले लें. बिना printout के आपको exam center में entry नहीं मिलेगी.

 

Mains Exam का पूरा Schedule

 

UPSC Mains का एग्जाम 22, 23, 24, 30 और 31 August को होगा. हर दिन दो शिफ्ट में exam होगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी. पहले दिन, 22 August को Paper-I (Essay) का exam होगा. बाकी दिनों में General Studies के papers और optional subject के exams होंगे. Admit Card पर आपके exam center का पता और exam के सभी ज़रूरी rules लिखे होंगे.

Read More  AFCAT 2 Admit Card 2025: जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड | AFCAT Admit Card

 

Admit Card और Exam Day के लिए ज़रूरी बातें

 

Admit Card में कुछ बातें बहुत ज़रूरी होती हैं, जिन्हें आपको ज़रूर चेक करना चाहिए. जैसे, अपना नाम, Roll Number, exam center का पता, और photo ठीक है या नहीं. अगर आपको Admit Card में कोई भी गलती दिखती है, तो बिना देर किए UPSC को inform करना है. आप सीधे उनके Facilitation Counter से फ़ोन नंबर 011-23385271 पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं. exam center पर आपको Admit Card के साथ एक original photo ID, जैसे कि Aadhaar Card, Pan Card या Driving License, भी ले जाना होगा. अगर Admit Card पर photo साफ़ नहीं है, तो दो passport-size photos भी साथ ले जाएँ. साथ ही, OMR Sheet और attendance list भरने के लिए एक Black Ball Point Pen साथ रखना ज़रूरी है. exam center में entry, exam शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद हो जाएगी. Mobile Phone, Smart Watch और कोई भी electronic gadget अंदर ले जाने की इज़ाज़त नहीं होती है, तो इन चीज़ों को अपने साथ बिल्कुल भी ना ले जाएँ.

 

Leave a Comment