UPSC IES ISS का फाइनल रिजल्ट आया, 47 अफ़सरों को मिली Sarkari Naukri | UPSC IES ISS Result

UPSC IES ISS Result 2025 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने Indian Economic Service (IES) और Indian Statistical Service (ISS) परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट निकाल दिया है. कुल 47 vacancies के लिए यह भर्तियाँ निकली थीं, जिसमें IES के लिए 12 और ISS के लिए 35 candidates को recommend किया गया है. जिन Candidates ने लिखित परीक्षा पास करके Interview दिया था, अब वो UPSC की official website पर जाकर अपना नाम merit list में देख सकते हैं. IES में Mohit Aggarwal Nadbaiwalla ने top किया है. 20 से 22 June 2025 को हुई लिखित परीक्षा और September 2025 में हुए व्यक्तित्व परीक्षण (Personality Test) के बाद अब जाकर अंतिम नतीजे सामने आए हैं. यह उन सभी aspirants के लिए बहुत बड़ी खबर है जो देश की अर्थव्यवस्था और statistics को संभालने वाली इस Group ‘A’ service में आना चाहते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IES और ISS : देश की आर्थिक नीतियों के असली Economic Advisor

IES और ISS दोनों ही Central Civil Services की Group ‘A’ नौकरियां हैं. इसका मतलब है कि आप सीधे भारत सरकार के लिए policy बनाने वाले बड़े अधिकारियों में शामिल होते हैं. इनकी भूमिका बहुत बड़ी होती है, खासकर देश की आर्थिक planning और data management में.

  • Indian Economic Service (IES) Officer: ये Ministry of Finance, NITI Aayog और दूसरे मंत्रालयों में Economic Advisor के तौर पर काम करते हैं.
    • इनका मुख्य काम देश की आर्थिक नीतियों (Economic Policies) को बनाना और लागू करना होता है.
    • Union Budget और Annual Plans की तैयारी में ये बड़ा input देते हैं.
    • Internal और external economic management से जुड़े policy matters पर ministry को सलाह देना इनका काम है.
  • Indian Statistical Service (ISS) Officer: ये Ministry of Statistics and Programme Implementation (MoSPI) और National Sample Survey Office (NSSO) जैसे विभागों में Data Analyst बनकर काम करते हैं.
    • इनका काम बड़े-बड़े statistical surveys को design करना और उनका analysis करके सरकार को सही data देना होता है.
    • सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की monitoring और evaluation में statistical support देना इनकी जिम्मेदारी है.
Read More  पावरग्रिड में इंजीनियर के 1543 पदों पर भर्ती, ₹2 लाख तक की सैलरी | POWERGRID Jobs

 

Sarkari Naukri सैलरी और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

 

इस नौकरी में शुरुआती सैलरी काफी शानदार मिलती है. एक Junior Time Scale Officer को start में ही लगभग ₹56,100 in-hand salary (7th Pay Commission के हिसाब से) मिलती है. इसके अलावा, grade pay (₹5,400) सहित government accommodation, Dearness Allowance (DA), Travelling Allowance (TA), और House Rent Allowance (HRA) जैसे allowances भी मिलते हैं.

चयन प्रक्रिया (Selection Process) का गणित:

UPSC IES/ISS का चयन कुल 1200 marks पर आधारित होता है.

  1. Written Examination: 1000 Marks (6 Papers)
    • General English और General Studies (100-100 marks) के papers common होते हैं.
    • 4 core papers 200-200 marks के होते हैं जो आपके specific subject (Economics या Statistics) पर आधारित होते हैं.
  2. Viva Voce/Personality Test: 200 Marks

    Written exam clear करने के बाद ही उम्मीदवारों को Interview के लिए बुलाया जाता है.

 

IES/ISS Eligibility Criteria : कौन लोग कर सकते हैं अप्लाई?

 

यह नौकरी सिर्फ उन्हीं के लिए है जिनकी पकड़ Economics या Statistics में बहुत मज़बूत है.

  1. Age Limit: आपकी उम्र 1 August 2025 तक 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. (Reserved categories को छूट मिलती है.)
  2. Educational Qualification (Post Graduate Degree Mandatory):
सेवा (Service) आवश्यक योग्यता (Minimum Qualification)
IES Post-graduate Degree Economics, Applied Economics, Business Economics या Econometrics में.
ISS Post-graduate Degree Statistics, Mathematical Statistics या Applied Statistics में. या Bachelor’s Degree में Statistics एक मुख्य subject रहा हो.

 

जिनका रिजल्ट ‘प्रोविजनल’ है, वो क्या करें?

 

इस बार final merit list में कुल 12 candidates (IES में 2 और ISS में 10) का रिजल्ट ‘Provisional’ रखा गया है. आयोग ने साफ बताया है कि यह उन उम्मीदवारों के लिए है जिनके Original Documents अभी तक fully verify नहीं हो पाए हैं.

Provisional Status पर जरूरी बातें:

  • कारण: अक्सर यह age, educational qualifications (जैसे Post Graduate Degree), या Category Certificate (जैसे OBC, SC, ST, PwBD) के verification के कारण होता है.
  • समय सीमा: आयोग ने इन उम्मीदवारों को final result घोषित होने की तारीख से तीन महीने का समय दिया है.
  • चेतावनी: अगर इस तय समय में सारे ज़रूरी original documents Commission के पास जमा नहीं किए गए, तो उनकी उम्मीदवारी (Candidature) बिना किसी further correspondence के रद्द कर दी जाएगी.

अगर आप भी अगले UPSC Exam की तैयारी कर रहे हैं या इस result से जुड़ी कोई जानकारी पाना चाहते हैं, तो UPSC की official website पर visit कर सकते हैं.

Official Website Link: https://www.upsc.gov.in

Leave a Comment