UPSC EPFO भर्ती 2025: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानें पूरी जानकारी | UPSC EPFO Recruitment 2025
UPSC EPFO Recruitment 2025 : अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. Union Public Service Commission (UPSC) ने EPFO में Enforcement Officer/Accounts Officer (EO/AO) और Assistant Provident Fund Commissioner (APFC) posts के लिए apply करने की तारीख बढ़ा दी है. यह उन सभी लोगों के लिए एक और मौका है जो किसी वजह से पहले apply नहीं कर पाए थे. पहले last date 18 अगस्त थी, जिसे अब बढ़ाकर 22 अगस्त कर दिया गया है.
इस बार UPSC ने कुल 230 posts के लिए भर्ती निकाली है. इन vacancies को अलग-अलग categories में बांटा गया है:
Application fees भी बहुत कम है, सिर्फ 25 रुपये. और सबसे अच्छी बात यह है कि सभी महिला candidates, SC/ST और PwD candidates के लिए कोई भी fees नहीं है. अगर आप दोनों posts के लिए apply कर रहे हैं तो 50 रुपये की fees देनी होगी.
यह job Central Government की है और बहुत अच्छी मानी जाती है. Enforcement Officer का काम EPF Act को लागू करवाना और companies की compliance check करना होता है. वहीं, Assistant Provident Fund Commissioner एक higher post है, जिसमें management और administrative काम ज़्यादा होते हैं. Salary की बात करें तो EO/AO को Pay Matrix के Level 8 के हिसाब से salary मिलेगी और APFC को Level 10 के हिसाब से, जो बहुत अच्छी salary है.
Written test में मुख्य तौर पर इन subjects से सवाल आते हैं:
अब आपके पास apply करने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. आप UPSC की official website, upsconline.nic.in पर जाकर apply कर सकते हैं. online application की आखिरी तारीख 22 अगस्त है. अगर आपसे form भरने में कोई गलती हो गई है तो घबराने की ज़रूरत नहीं है. UPSC ने 23 से 25 अगस्त तक एक correction window भी खोली है, जहाँ आप अपने form में corrections कर सकते हैं. selection written test और interview के basis पर होगा, जिसमें written test का weightage 75% और interview का 25% होगा. मेरा तो यही कहना है कि अब देर ना करें और अगर आप eligible हैं तो फौरन apply करें.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…