UPSC CSE Mains Result 2025: 70 दिनों में आएगा IAS परीक्षा का रिज़ल्ट, इंटरव्यू की तैयारी शुरू करें | UPSC Mains Result

UPSC CSE Mains Result 2025 : अगर आप देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित परीक्षा, सिविल सर्विसेज (Civil Services) की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बहुत ज़रूरी ख़बर है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने CSE Mains 2025 की परीक्षा 22 अगस्त से 31 अगस्त 2025 के बीच ली थी, और अब सभी उम्मीदवार अपने नतीजों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. मैं आपको बता दूँ, आमतौर पर UPSC Mains एग्ज़ाम के 70 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर देता है. इस हिसाब से Result अक्टूबर 2025 में आने की पूरी उम्मीद है. यह भर्ती कुल 979 पदों के लिए हो रही है. Mains पास करने वाले उम्मीदवारों को ही आख़िरी स्टेज यानी इंटरव्यू (Interview) के लिए बुलाया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

UPSC Mains Result 2025 कब आएगा और कैसे चेक करें?

UPSC, CSE Mains का Result सिर्फ़ अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक PDF फाइल के रूप में जारी करता है, जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए होते हैं.

  • परीक्षा की तारीख़ें: 22 अगस्त से 31 अगस्त 2025 (5 दिन)
  • रिजल्ट आने की उम्मीद: अक्टूबर 2025 (परीक्षा ख़त्म होने के लगभग 70 दिन बाद)
  • Final Result (अंतिम परिणाम): यह इंटरव्यू के बाद अप्रैल 2026 तक आने की उम्मीद है.

 

UPSC Mains Result चेक करने का तरीक़ा

  1. ऑफिशियल वेबसाइट: सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएँ.
  2. रिजल्ट लिंक: होमपेज पर ‘Results’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. CSE Mains Result 2025: Civil Services (Main) Examination 2025 Result लिंक ढूँढकर उस पर क्लिक करें.
  4. PDF डाउनलोड करें: Result एक PDF फाइल के रूप में खुलेगा. इसे डाउनलोड करें.
  5. रोल नंबर चेक करें: उस PDF में अपना रोल नंबर (Roll Number) चेक करें. अगर आपका रोल नंबर लिस्ट में है, तो आप इंटरव्यू के लिए क्वालिफ़ाई कर गए हैं.
Read More  त्रिपुरा में डॉक्टरों की भर्ती पर बड़ा खुलासा | Tripura Doctor Recruitment

 

Mains Exam का पूरा शेड्यूल और सलेक्शन का गणित

 

UPSC CSE की परीक्षा तीन स्टेज में होती है: Prelims, Mains और Personality Test (Interview). आपका Final Rank Mains और इंटरव्यू के कुल अंकों पर निर्भर करता है.

 

UPSC CSE Mains 2025 का विषयवार शेड्यूल

 

Mains परीक्षा 5 दिनों में दो शिफ्ट्स में हुई थी. यह शेड्यूल उम्मीदवारों को इंटरव्यू की तैयारी की रणनीति बनाने में मदद करेगा:

तारीख़ (Date) सुबह की शिफ्ट (9:00 AM – 12:00 PM) दोपहर की शिफ्ट (2:30 PM – 5:30 PM)
22 अगस्त 2025 पेपर I: Essay कोई पेपर नहीं
23 अगस्त 2025 पेपर II: General Studies-I पेपर III: General Studies-II
24 अगस्त 2025 पेपर IV: General Studies-III पेपर V: General Studies-IV
30 अगस्त 2025 पेपर A: भारतीय भाषा (Qualifying) पेपर B: इंग्लिश (Qualifying)
31 अगस्त 2025 पेपर VI: Optional Subject – Paper I पेपर VII: Optional Subject – Paper II

 

फाइनल सलेक्शन का गणित (2025 Marks)

 

  • कुल लिखित मार्क्स (Written Marks): 1750 मार्क्स (7 पेपर्स, 250 मार्क्स each).
  • पर्सनालिटी टेस्ट (Interview): 275 मार्क्स.
  • फाइनल टोटल: Final Merit 1750 + 275 = 2025 मार्क्स में से बनती है.

ज़रूरी नियम:

  • क्वालिफ़ाइंग पेपर्स: दोनों भाषा के पेपर (हिन्दी/भारतीय भाषा और इंग्लिश) में 25% मार्क्स (75 नंबर) लाना ज़रूरी है. इनके मार्क्स मेरिट में नहीं जुड़ते.
  • इंटरव्यू शॉर्टलिस्टिंग: इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को कुल वैकेंसी (979) के मुकाबले लगभग 2.5 से 3 गुना (करीब 2450 से 2937) चुना जाएगा.

जो उम्मीदवार Mains क्वालिफ़ाई कर चुके हैं, उन्हें जल्द ही Detailed Application Form-2 (DAF-2) भरना होगा. इंटरव्यू की तैयारी के लिए DAF-2 को ध्यान से भरना और अपने Academic Background, Hometown और Current Affairs पर अच्छी पकड़ बनाना ज़रूरी है.

Read More  एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2025: जल्द आ रहा है परिणाम, ऐसे करें चेक | SBI PO Result 2025

आधिकारिक सूचनाओं के लिए केवल upsc.gov.in पर भरोसा करें.

Leave a Comment