UPPSC RO/ARO Final Result: आख़िरी रिज़ल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपनी लिस्ट में नाम | UPPSC RO ARO Result
UPPSC RO/ARO Final Result 2023 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने Review Officer (RO) और Assistant Review Officer (ARO) भर्ती परीक्षा 2023 का आख़िरी रिज़ल्ट जारी कर दिया है. यह उन नौजवानों के लिए एक बड़ी ख़बर है, जो लंबे समय से इस नतीजे का इंतज़ार कर रहे थे. यह भर्ती कुल 411 पदों के लिए निकाली गई थी और अब योग्य उम्मीदवारों की Final Selection List जारी हो गई है.
यह भर्ती कुल 411 पदों के लिए थी. इसमें अलग-अलग विभागों के लिए पद शामिल थे, जैसे UP Secretariat, UPPSC, और Board of Revenue.
पदों का Breakdown (Post-wise)
जिन उम्मीदवारों ने Prelims, Mains Exam और Typing Test पास किया है, उनके Roll Number की List जारी की गई है. इस List में आपका Roll Number है या नहीं, आप आसानी से चेक कर सकते हैं.
UPPSC RO/ARO का रिज़ल्ट PDF Format में जारी किया गया है. आप इसे UPPSC की Official Website uppsc.up.nic.in पर जाकर Download कर सकते हैं.
Review Officer/Assistant Review Officer Final Result 2023
के Link पर Click करें.
Salary : इन पदों पर चुनी गई उम्मीदवारों को बहुत अच्छी सैलरी मिलती है. RO का Pay Scale ₹47,600 से ₹1,51,100 (Level 8) तक होता है, जबकि ARO का Pay Scale ₹44,900 से ₹1,42,400 (Level 7) तक होता है. इसके अलावा, कई तरह के Allowances भी मिलते हैं, जिससे कुल Salary काफ़ी बढ़ जाती है.
Selection Process: Final merit list उम्मीदवारों के Mains Exam (400 Marks) और Computer Typing Test में मिले नंबरों के आधार पर तैयार की गई है. यह भर्ती परीक्षा तीन चरणों में हुई थी – Prelims, Mains, और Skill Test/Typing Test.
SAIL Medical Attendant Recruitment : जो लोग दसवीं पास हैं और एक अच्छी सरकारी नौकरी…
AIIMS Deoghar Senior Resident Recruitment : जो लोग medical field में हैं और एक अच्छी…
NEET PG 2025 Counselling : जो भी डॉक्टर भाई या बहन NEET PG 2025 exam…
SAIL Trainees Recruitment 2025: Ispat General Hospital में निकली 112 पदों पर भर्ती: सेल (SAIL)…
LIC HFL Apprenticeship 2025: बिना परीक्षा के नौकरी, ऐसे करें आवेदन: LIC HFL यानी LIC…