UPPSC lecturer recruitment: यूपी में सरकारी कॉलेज में लेक्चरर बनने का सपना देख रहे नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सरकारी इंटर कॉलेजों (GIC) में प्रवक्ता के 1516 पदों पर भर्ती निकाली है. काफी लंबे समय बाद इतनी बड़ी संख्या में वैकेंसी आई है, जिससे उम्मीदवारों में काफी उत्साह है. मैं आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी बता रहा हूँ ताकि आपको फॉर्म भरने में कोई दिक्कत न हो.
भर्ती के लिए कौन-कौन से पद हैं?
यह भर्ती सिर्फ एक तरह की नहीं है, बल्कि इसमें कई अलग-अलग तरह के पद शामिल हैं. इसमें सबसे ज्यादा पद सरकारी इंटर कॉलेज (पुरुष शाखा) और सरकारी इंटर कॉलेज (महिला शाखा) के लिए हैं. पुरुष शाखा में 777 पद और महिला शाखा में 694 पद हैं. इसके अलावा, दृष्टिबाधितों के लिए बने सरकारी इंटर कॉलेजों में भी 43 पद निकाले गए हैं और उत्तर प्रदेश जेल ट्रेनिंग स्कूल में भी 2 पद हैं. कुल मिलाकर, 1516 पदों पर ये भर्ती होनी है.
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) और पात्रता
इस भर्ती के लिए आपकी योग्यता बहुत मायने रखती है. उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में Post Graduate (मास्टर) की Degree होनी चाहिए. इसके साथ-साथ ज्यादातर विषयों के लिए B.Ed की डिग्री भी जरूरी है. हालांकि कुछ Subjects जैसे Home Science और Arts के लिए B.Ed की जरूरत नहीं है. एक और जरूरी बात, शादीशुदा male उम्मीदवार जिसकी एक से ज्यादा पत्नी हैं या शादीशुदा female उम्मीदवार जिसका पति पहले से शादीशुदा है, वे आमतौर पर इस भर्ती के लिए eligible नहीं होते हैं.
Application कब तक कर सकते हैं?
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, तो 12 सितंबर तक अपना फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म में अगर कोई गलती हो जाती है, तो उसे ठीक करने के लिए 19 सितंबर तक का समय दिया गया है. एक खास बात यह है कि फॉर्म भरने से पहले आपके पास One Time Registration (OTR) नंबर होना जरूरी है. अगर आपके पास OTR नंबर नहीं है तो आपको पहले इसे बनवाना होगा. Application fee की बात करें तो General और OBC कैटेगरी के लिए 125 रुपये और SC/ST कैटेगरी के लिए 65 रुपये लगेंगे.
चयन प्रक्रिया (Selection Process) और Exam Pattern
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा. पहले Prelims exam होगा और जो इसे पास करेगा वो Mains exam में बैठेगा. Prelims exam ऑब्जेक्टिव टाइप होगा जिसमें 40 सवाल General Studies के और 80 सवाल आपके चुने हुए Optional Subject के होंगे. इस exam में गलत जवाब के लिए 1/3 negative marking भी होगी. Mains exam descriptive टाइप होगा जिसमें दो पेपर होंगे. पहला पेपर General Hindi और Essay का होगा और दूसरा पेपर आपके Optional Subject का. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस भर्ती में कोई interview नहीं होगा.
Age Limit क्या है?
इस भर्ती के लिए उम्र की भी कुछ शर्तें हैं. उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2025 को कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए. अगर आप आरक्षित कैटेगरी के हैं, तो आपको सरकार के नियमों के हिसाब से उम्र में छूट मिल सकती है. यह भर्ती पूरे चार साल बाद हो रही है, आखिरी बार दिसंबर 2020 में इसकी घोषणा हुई थी.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।