UPPSC Engineering Mains Exam 28-29 सितंबर को स्थगित: HC ने ‘Migration Rule’ पर दिया बड़ा फ़ैसला | UPPSC Mains Postpone

UPPSC AE Revised Result : जो इंजीनियर्स (Engineers) सरकारी नौकरी का इंतज़ार कर रहे थे, उनके लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) से जुड़ी एक बहुत बड़ी ख़बर आई है. इलाहबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने Combined State Engineering Services Preliminary Exam 2024 का रिजल्ट दोबारा जारी करने का आदेश दिया है. मैं आपको बता दूँ कि यह फ़ैसला उन उम्मीदवारों के लिए बहुत राहत लेकर आया है जो Prelims पास करने के बावजूद मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना पाए थे. कोर्ट ने साफ़ कह दिया है कि पहले रिजल्ट सुधारा जाए, फिर ही Mains Exam करवाया जाए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कोर्ट ने क्यों दिया ये बड़ा फ़ैसला? (Migration Rule का उल्लंघन)

इलाहाबाद हाई कोर्ट को यह फ़ैसला इसलिए देना पड़ा, क्योंकि UPPSC ने अपने ही नियमों का उल्लंघन किया था. उम्मीदवारों ने कोर्ट को बताया कि कमीशन ने दो बड़ी ग़लतियाँ की हैं:

  1. कम उम्मीदवारों का चयन: भर्ती के विज्ञापन में ये शर्त थी कि Prelims में कुल वैकेंसी (604 पद) के मुकाबले 15 गुना ज़्यादा उम्मीदवारों को Mains के लिए बुलाया जाएगा. कमीशन ने 9,135 की जगह कम छात्रों को पास किया था.
  2. Migration नियम का उल्लंघन: आरक्षण (Reservation) के नियम के तहत, अगर आरक्षित कैटेगरी का कोई उम्मीदवार सामान्य (Unreserved) कैटेगरी के बराबर या उससे ज़्यादा नंबर लाता है, तो उसे Unreserved लिस्ट में शामिल किया जाना ज़रूरी होता है. कमीशन ने इस नियम को नहीं माना और कई योग्य छात्रों को बाहर कर दिया था.

कोर्ट ने अब आदेश दिया है कि कमीशन इन दोनों ग़लतियों को ठीक करे और मेरिट लिस्ट को दोबारा तैयार करके नया Result जारी करे.

Read More  NEET Counselling Round 2 का रिजल्ट आया, क्या आपको मिला मनपसंद कॉलेज? | NEET UG Counselling Result

 

Mains Exam की नई तारीख़ का क्या होगा? (Postponement Implied)

ये ख़बर उन हज़ारों उम्मीदवारों के लिए बहुत अहम है जो Mains परीक्षा देने की तैयारी कर रहे थे. आपको याद होगा कि Mains एग्ज़ाम की तारीख़ 28 और 29 सितंबर 2025 तय की गई थी.

कोर्ट के आदेश के बाद अब यह तारीख़ टलना (Postponement) तय है, क्योंकि कमीशन को पहले Revised Result देना होगा. Prelims का नया रिजल्ट आने के बाद ही Mains के लिए नए सिरे से एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी होंगे और नई तारीख़ें घोषित होंगी. मेरी सलाह है कि जो लोग इस कट-ऑफ के पास थे और बाहर हो गए थे, वे अब बिना वक़्त गंवाए Mains की तैयारी में फिर से लग जाएँ.

 

UPPSC AE Final Selection: Mains Exam का पूरा पैटर्न और Fee Structure

 

604 पदों की इस भर्ती में फाइनल सलेक्शन 850 नंबरों के आधार पर होता है. Prelims सिर्फ़ एक फ़िल्टर है, जबकि Mains और इंटरव्यू ही आपकी सरकारी नौकरी पक्की करते हैं.

 

Mains Exam का पैटर्न (750 Marks)

 

Mains एग्ज़ाम में दो पेपर होते हैं, दोनों ही 375-375 नंबरों के.

  • पेपर 1 (Paper I):
    • 125 सवाल (25 जनरल हिन्दी + 100 इंजीनियरिंग विषय-I).
    • कुल मार्क्स: 375 (हर सवाल 3 नंबर का).
    • समय: 2.5 घंटे (150 मिनट).
  • पेपर 2 (Paper II):
    • 125 सवाल (25 जनरल स्टडीज़ + 100 इंजीनियरिंग विषय-II).
    • कुल मार्क्स: 375 (हर सवाल 3 नंबर का).
    • समय: 2.5 घंटे (150 मिनट).
  • इंटरव्यू (Interview): 100 मार्क्स का होता है.
  • नेगेटिव मार्किंग: Mains एग्ज़ाम में हर ग़लत जवाब पर 1/3 मार्क्स काटे जाते हैं.
Read More  छत्तीसगढ़ कांस्टेबल रिजल्ट 2025: इन उम्मीदवारों ने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट | Chhattisgarh Constable Result

 

एप्लीकेशन फ़ीस (Application Fee)

 

उम्मीदवारों ने फ़ॉर्म भरते समय यह फीस जमा की थी, जो उनके रिकॉर्ड के लिए ज़रूरी है:

कैटेगरी (Category) कुल फीस (Total Fee)
Unreserved / EWS / OBC ₹125/-
SC / ST / Ex-servicemen ₹65/-
PWD (दिव्यांग) कैंडिडेट्स ₹25/-

 

Age Limit और छूट

 

  • आयु सीमा: न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल.
  • आयु में छूट: SC/ST/OBC (NCL) को 5 साल तक, और PWD (दिव्यांग) कैंडिडेट्स को 15 साल तक की छूट मिलती है.

नए रिजल्ट और Mains की नई तारीख़ की सूचना के लिए आपको UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नज़र रखनी चाहिए. UPPSC AE Recruitment 2024 | 600+ Vacancies | Eligibility, Syllabus, Exam Dates & More वीडियो आपको इस भर्ती परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न को समझने में मदद करेगा.