यूपी के छात्रों को UK Scholarship: 50 लाख में पढ़ाई, जानें कैसे करें Apply | UK Scholarship

UK Scholarship Scheme for UP Students : योगी सरकार ने मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है. अब उत्तर प्रदेश के 5 मेधावी छात्र हर साल United Kingdom (UK) की top universities में Masters degree की पढ़ाई करने जा सकेंगे. इस योजना का पूरा खर्च सरकार और UK की Foreign, Commonwealth and Development Office (FCDO) मिलकर उठाएगी. इस Scholarship का नाम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी-चेवनिंग उत्तर प्रदेश राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना रखा गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

योजना में क्या-क्या मिलेगा

 

इस scholarship में छात्रों को पढ़ाई और रहने का पूरा खर्च मिलेगा. इसमें एक साल की tuition fees, exam fees, research fees, रहने के लिए मासिक भत्ता और एक बार का आने-जाने का economy class का हवाई किराया शामिल है. हर छात्र पर कुल 45 से 50 लाख रुपये तक का खर्च आएगा, जिसमें से 23 लाख रुपये यूपी सरकार देगी और बाकी का खर्च UK सरकार उठाएगी. Higher Education Minister योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि यह योजना academic year 2025-26 से शुरू होकर अगले तीन साल तक चलेगी.

 

किन universities में दाखिला मिलेगा

 

इस scheme के तहत students को UK की कुछ बहुत ही प्रतिष्ठित universities में पढ़ने का मौका मिलेगा. इनमें University of Cambridge, London School of Economics, Imperial College London और King’s College London जैसे नाम शामिल हैं. यह उन students के लिए एक game-changer साबित होगा, जो financial problems की वजह से विदेश में पढ़ाई का सपना छोड़ देते हैं.

 

Eligibility और Selection Process

 

यह योजना मेधावी और योग्य छात्रों के लिए है. इस योजना के लिए छात्रों का selection एक तयशुदा, निष्पक्ष और merit-based प्रक्रिया के तहत होगा, जिसे यूपी सरकार और FCDO के बीच हुए Memorandum of Understanding (MoU) के आधार पर किया जाएगा. फिलहाल, इस scholarship के लिए आवेदन करने की details जैसे educational qualification और income limit अभी नहीं बताई गई हैं, लेकिन सरकार जल्द ही इसके लिए दिशानिर्देश जारी करेगी. इसलिए मैं आपको यही सलाह दूंगा कि आप लगातार official updates पर नजर बनाए रखें. इस योजना से यूपी के युवाओं को global platform पर अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा.

Read More  CTET 2025: 9वीं से 12वीं तक के लिए अभी नहीं होगा CTET, जानें NCTE का बड़ा फैसला | CTET 2025 Update

Leave a Comment