UP Special Teacher Vacancy : उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए अब परमानेंट टीचर्स की भर्ती होगी. सरकार ने 5352 स्पेशल टीचर्स की पोस्ट को मंज़ूरी दे दी है. ये फैसला सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद लिया गया है. इस खबर से उन सभी लोगों को राहत मिली है जो इस फील्ड में नौकरी की तलाश में थे. अभी तक यूपी में करीब 2200 संविदा पर स्पेशल टीचर्स काम कर रहे थे, लेकिन अब उनको भी परमानेंट होने का मौका मिलेगा.
5352 पदों का पूरा हिसाब-किताब और भर्ती के नियम
सरकार ने जो 5352 पदों को मंज़ूरी दी है, उनमें से 3008 पद प्राइमरी स्कूलों के लिए हैं और 2344 पद उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए हैं. ये टीचर्स वो होंगे जो विशेष बच्चों को बेहतर तरीक़े से पढ़ा सकें. इसका मक़सद है कि इन बच्चों को भी सही शिक्षा मिल सके और वो आगे बढ़ सकें. यह एक बड़ा कदम है क्योंकि ये बच्चे भी अब सरकारी शिक्षा व्यवस्था का हिस्सा बनेंगे. भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले उन संविदा पर काम कर रहे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी जो पात्र हैं. इसके बाद बचे हुए पदों पर नई भर्ती होगी.
वेतन और ज़रूरी योग्यताएँ (UP Special Teacher Qualification)
इस भर्ती में सबसे ज़्यादा जिस चीज़ का इंतज़ार है, वो है वेतन और योग्यता. योग्य उम्मीदवारों के लिए यहाँ पूरी जानकारी दी गई है.
योग्यता के मानदंड:
- Rehabilitation Council of India (RCI) से मान्यता प्राप्त B.Ed. Special Education या D.Ed. Special Education की डिग्री होना ज़रूरी है.
- इसके अलावा, TET यानी Teachers Eligibility Test पास करना भी ज़रूरी है.
- RCI एक सरकारी संस्था है जो दिव्यांग लोगों के पुनर्वास के लिए काम करने वाले प्रोफेशनल को सर्टिफ़िकेट देती है. आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और जानकारी पा सकते हैं.
- आधिकारिक लिंक:
https://www.rehabcouncil.nic.in
वेतनमान:
- इन पदों पर चयनित होने वाले शिक्षकों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार Salary दी जाएगी.
- इसका पे-स्केल 9300 रुपये से 34800 रुपये तक हो सकता है, जिसमें ग्रेड पे 4600 रुपये का होता है.
- यह वेतनमान उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षकों के लिए लागू होने वाले वेतनमान जैसा ही होगा.
भर्ती प्रक्रिया और कोर्ट का आदेश
ये भर्ती ऐसे ही नहीं आई है, इसके पीछे सुप्रीम कोर्ट का आदेश है. दरअसल, ये मामला रजनीश कुमार पांडेय ने दायर किया था. उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 25 अगस्त 2021 को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को विशेष शिक्षकों की भर्ती के आदेश दिए थे. कोर्ट ने कहा था कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए. इसका पालन करते हुए ही यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है.
आगे क्या होगा?
अभी कैबिनेट ने पदों को मंज़ूरी दी है. उम्मीद है कि बहुत जल्द ही इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होगा. तब सभी योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. मेरा मानना है कि ये भर्ती सिर्फ़ कुछ लोगों को नौकरी नहीं देगी, बल्कि हज़ारों बच्चों की ज़िंदगी में एक नई रोशनी भी लाएगी. ये टीचर्स उनकी ज़िंदगी को और बेहतर बना सकेंगे. अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं, तो आपको अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।