UP School Holiday : यूपी के बच्चों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. अभी schools में 4 दिन की लंबी छुट्टियां मिलने वाली हैं. August महीने के दूसरे हफ्ते में पड़ने वाले festival और weekend की वजह से ये छुट्टियां एक साथ मिल रही हैं. इस holiday की वजह से बच्चों को खेलने-कूदने और परिवार के साथ time बिताने का अच्छा मौका मिल जाएगा.
क्यों मिल रही है इतनी लंबी छुट्टी?
दरअसल, इस बार August में कुछ ज़रूरी त्योहार और national holiday एक साथ पड़ रहे हैं.
- 14 August को Chehlum की छुट्टी है.
- 15 August को Independence Day है. इस दिन schools में झंडा फहराने का program होगा, लेकिन उसके बाद छुट्टी रहेगी.
- 16 August को Janmashtami की छुट्टी है.
- 17 August को Sunday है.
इस तरह, 14 से 17 August तक लगातार 4 दिन की छुट्टी रहेगी. यह एक लंबा weekend है, जिसका इंतज़ार हर कोई करता है. यह छुट्टी सरकार की तरफ से जारी की गई official holiday list के हिसाब से है.
Lucknow और कुछ जिलों में बारिश की वजह से भी छुट्टी
हमारे readers को यह जानना भी ज़रूरी है कि सिर्फ त्योहार ही नहीं, कुछ जिलों में भारी बारिश की वजह से भी छुट्टी का ऐलान किया गया है. Lucknow में District Magistrate विशाख जी अय्यर ने 14 August को heavy rain की वजह से pre-primary से लेकर class 12 तक के सभी schools में holiday announce कर दिया है. यह आदेश सभी boards के सरकारी, private और government-aided schools पर लागू होगा. यह फैसला बच्चों की safety को ध्यान में रखकर लिया गया है, क्योंकि भारी बारिश से waterlogging और traffic की दिक्कत हो रही है.
School अब कब खुलेंगे?
चार दिन की holidays के बाद, school-college और सभी educational institutes 18 August 2025 को फिर से खुलेंगे. मेरी सलाह है कि आप सभी बच्चे इन छुट्टियों का पूरा मजा लें, लेकिन बाहर बारिश में संभलकर रहें.

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।