UP Police Recruitment 2025: यूपी पुलिस में SI की बंपर भर्ती का Notification आ गया है और इस बार 4543 से ज़्यादा पोस्ट निकली हैं. बहुत दिनों से लोग इसका इंतज़ार कर रहे थे. अगर आप भी Police में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो यह एक बहुत अच्छा मौका है. इन पदों में Sub-Inspector (Civil Police) के 4242 पद, Platoon Commander (Armed Police) के 106 पद, और Sub-Inspector/Platoon Commander (Special Security Force) के 135 पद शामिल हैं. इसके अलावा, Civil Police में महिला Sub-Inspector के लिए 60 पद हैं. आवेदन करने की तारीख़ 12 August से शुरू होकर 11 September 2025 तक है. एक ज़रूरी बात यह है कि फॉर्म भरने से पहले आपको One Time Registration (OTR) करना होगा, जो अब सभी भर्तियों के लिए ज़रूरी हो गया है. अगर आपने अभी तक OTR नहीं किया है तो पहले वो कर लें, फिर ही आवेदन कर पाएंगे.
Eligibility (पात्रता) और Physical Standards क्या हैं?
इस भर्ती के लिए कुछ शर्तें हैं जो आपको पूरी करनी होंगी. सबसे पहले, आपकी उम्र 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए, और यह 1 July 2025 तक गिनी जाएगी. SC, ST और OBC कैटेगरी वालों को सरकारी नियमों के हिसाब से उम्र में छूट भी मिलेगी. पढ़ाई की बात करें तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त University से Graduation की डिग्री होना ज़रूरी है. इसके साथ-साथ, कुछ Physical standard भी हैं:
पुरुषों के लिए:
- सामान्य, OBC और SC कैटेगरी के लिए हाइट 168 cm, और सीना बिना फुलाए 79 cm और फुलाकर 84 cm होना चाहिए.
- ST कैटेगरी के लिए हाइट 160 cm, और सीना बिना फुलाए 77 cm और फुलाकर 82 cm होना चाहिए.
महिलाओं के लिए:
- सामान्य, OBC और SC कैटेगरी के लिए हाइट 152 cm होनी चाहिए.
- ST कैटेगरी के लिए हाइट 147 cm होनी चाहिए.
- सभी महिला उम्मीदवारों का न्यूनतम वज़न 40 kg होना ज़रूरी है.
Application Process (आवेदन कैसे करें)
Online आवेदन करना बहुत आसान है. सबसे पहले आपको UPPRPB की Official Website पर जाना होगा. अगर आपने OTR नहीं किया है, तो पहले वो करें. उसके बाद आप Application Form भर पाएंगे. फॉर्म में अपनी सारी personal details और educational qualification सही-सही भरें. साथ ही, अपनी फोटो और Signature भी Upload करें. सामान्य, EWS और OBC वर्ग के लिए Application Fee 500 रुपये है, और SC/ST वर्ग के लिए 400 रुपये है. Fee Online ही जमा करनी होगी. फॉर्म भरने के बाद उसका Printout ज़रूर ले लें, ताकि बाद में काम आए.
Selection Process (चयन प्रक्रिया) और Syllabus
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process) में सबसे पहले एक Online Written Exam होगा. यह Exam 400 marks का होगा और इसमें 160 सवाल होंगे, जिन्हें हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय मिलेगा.
इसमें 4 subject होंगे:
- General Hindi
- Basic Law/Constitution/General Knowledge
- Numerical & Mental Ability Test
- Mental Aptitude Test/IQ Test/Reasoning Ability
हर विषय में कम से कम 35% नंबर लाने होंगे और कुल मिलाकर 50% नंबर ज़रूरी हैं. लिखित परीक्षा पास करने के बाद, आपको Physical Standard Test (PST) और Physical Efficiency Test (PET) देना होगा. PET में पुरुषों को 28 मिनट में 4.8 km की दौड़ पूरी करनी होगी, और महिलाओं को 16 मिनट में 2.4 km की दौड़ पूरी करनी होगी. यह सब पास करने के बाद ही आपका Document Verification और Medical Examination होगा. अगर आप अच्छी तैयारी करते हैं, तो आपका Selection ज़रूर होगा. मेरी सलाह है कि आप syllabus को अच्छे से समझकर पढ़ाई शुरू कर दें.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।