UP Police SI Recruitment: UP Police में सरकारी नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. UP Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) ने SI (Sub-Inspector) के 4,543 पदों पर भर्ती के लिए एक short notice जारी किया है. इन jobs के लिए notification इसी हफ्ते आने की उम्मीद है. अगर आप भी police uniform पहनने का सपना देख रहे हैं तो आपको अपनी तैयारी अभी से और तेज कर देनी चाहिए.
इस recruitment में Sub-Inspector (Civil Police), Platoon Commander (PAC) और Fire Second Officer जैसे posts शामिल हैं. कुल 4,543 पदों के लिए eligibility लगभग एक जैसी है. अगर आपने किसी भी university से graduation की है, तो आप इसके लिए apply कर सकते हैं. Age limit की बात करें तो candidates की उम्र 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. हालाँकि, OBC, SC और ST जैसी reserved categories को सरकारी नियमों के हिसाब से age में 5 साल की छूट भी मिलेगी.
Selection तीन phases में होगा:
Written exam clear करने के बाद आपका Physical Test होगा. इसमें:
आप अपने admit card पर दिए गए सारे instructions को ध्यान से पढ़ें.
UPPRPB की official website uppbpb.gov.in पर नजर रखें, क्योंकि notification जल्द ही आ सकता है.
UP SI Syllabus 2025 and Download Sub Inspector New Exam Pattern PDF यह वीडियो आपको UP Police SI परीक्षा के पाठ्यक्रम और पैटर्न को समझने में मदद करेगा.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…