UP NEET UG 2025: Round 1 Seat Allotment Result जारी, यहां देखें | UP NEET Result
UP NEET Counselling 2025 : UP NEET की UG Counselling 2025 के Round 1 की seat allotment का result आ गया है. जो बच्चे NEET का exam दिए थे और Counselling के लिए apply किए थे, वो अब अपना result check कर सकते हैं. ये उन सब के लिए बहुत बड़ी खबर है जो Doctor बनने का सपना देख रहे हैं.
अपना result देखना बहुत आसान है. आपको बस official website पर जाना होगा. मैं आपको पूरा process बताता हूँ.
Result आने के बाद जो सबसे जरूरी काम है वो है अपना allotment letter download करना और college में जाकर report करना. इसके लिए 14 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक का समय दिया गया है. अगर आप इस समय में college नहीं जाते हैं तो आपकी seat cancel हो जाएगी.
अगर आपको मिली हुई seat पसंद नहीं है तो आप ‘upgradation’ का option चुन सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें, अगर अगले round में आपको कोई नई सीट मिलती है, तो आपकी अभी वाली सीट अपने आप cancel हो जाएगी.
Seat confirm करने के लिए आपको एक security deposit भी जमा करना होता है. ये fee हर तरह के college के लिए अलग है, जो आपको online ही जमा करनी होगी.
जब आप allotted college में report करने जाएं तो ये सब documents अपने साथ ज़रूर ले जाएं, ताकि वहां कोई दिक्कत न हो.
अगर आपको कोई भी दिक्कत हो या कुछ पूछना हो तो आप इन helpline numbers पर call कर सकते हैं या email कर सकते हैं.
बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।
SSC Exam Scribe Rules : सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उन सभी नौजवानों के…
IBPS RRB Recruitment : अगर आप बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं,…
DU Mop-Up Round Admission : जो स्टूडेंट्स Delhi University में एडमिशन लेने का सपना देख…
NHPC Non-Executive Recruitment : अगर आप एक Engineer हैं या किसी और Technical पद पर…
Karnataka Grameena Bank Recruitment : बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के…
WBSSC Non-Teaching Vacancy : सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे नौजवानों के लिए एक अच्छी…