integrated campuses: यूपी में अब कोई भी school बंद नहीं होगा. ये बात खुद CM Yogi Adityanath ने विधानसभा में कही है. उन्होंने बताया कि सरकार ने फैसला किया है कि अब बच्चों को प्री-प्राइमरी से लेकर senior secondary तक की पढ़ाई एक ही campus में मिलेगी. इस तरह के Integrated Campuses बनाए जाएंगे. यह कदम खासकर उन छोटे स्कूलों के लिए है जहाँ बच्चों की संख्या कम है. सरकार उन्हें बंद करने के बजाय पास के किसी बड़े school में merge करेगी ताकि पढ़ाई बेहतर हो सके.
क्यों लिया गया ये फैसला?
CM Yogi ने बताया कि ये फैसला बच्चों की पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है. कई बार ऐसा होता है कि छोटे स्कूलों में टीचरों की कमी होती है या फिर infrastructure ठीक नहीं होता. इन integrated campuses से बच्चों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी और टीचर्स भी भरपूर होंगे. इस योजना को Atal Residential Schools की तर्ज पर बनाया जा रहा है. यह एक ऐसी योजना है जहाँ पंजीकृत construction workers के बच्चों को मुफ्त और अच्छी आवासीय शिक्षा दी जाती है.
यह ‘Smart School-Smart Block’ initiative का भी हिस्सा है, जिसका मकसद सरकारी स्कूलों को modern facilities के साथ upgrade करना है. इस initiative में स्कूलों को digital libraries, smart classrooms और बेहतर infrastructure जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
आगे क्या होगा?
सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है. Education Minister को भी इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं. इस plan के तहत, 1 से 5वीं कक्षा तक के primary schools को 6 से 8वीं कक्षा तक के upper primary schools के साथ merge किया जाएगा. इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपको ऐसे कई integrated campuses देखने को मिल सकते हैं, जहाँ बच्चे एक ही जगह पर बेहतर पढ़ाई कर पाएंगे. इससे parents को भी आसानी होगी, क्योंकि उनके बच्चों को अलग-अलग schools में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. यह एक अच्छा कदम है जो सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने में मदद करेगा.

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।