UP ITI Admission 2025 : अगर आप 10वीं या 12वीं के बाद कोई technical course करके जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं, तो ITI (Industrial Training Institute) में admission लेने का एक अच्छा मौका है. सरकार ने इस साल ITI की training के लिए नए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. इसकी आखिरी तारीख 15 अगस्त 2025 है. Admission process पूरी तरह से online है और इसके लिए आपको scvtup.in पर जाना होगा.
ITI में अलग-अलग courses के लिए eligibility अलग-अलग होती है. कुछ courses के लिए 8वीं पास होना ज़रूरी है, तो कुछ के लिए 10वीं pass होना चाहिए. आपकी उम्र 14 साल से ज़्यादा होनी चाहिए. इस course को करने के बाद आप electrician, fitter, welder, diesel mechanic, plumber, turner, machinist और COPA (Computer Operator and Programming Assistant) जैसे कई trades में master बन सकते हैं, जिनकी industry में हमेशा demand रहती है.
आवेदन करने के लिए आपको SCVT UP की official website scvtup.in पर जाना होगा. वहां आपको online application form मिल जाएगा. form भरते समय आपको अपनी personal details, educational qualifications और mobile number भरना होगा. इसके बाद आपको अपनी पसंद के ITI colleges और trades को चुनना होगा. यह ध्यान रखें कि आप जितने ज़्यादा options चुनेंगे, आपके admission के chances उतने ही बढ़ जाएंगे. Form submit करने के बाद fees जमा करनी होगी. General और OBC candidates के लिए fees ₹250 है, जबकि SC/ST candidates के लिए यह ₹150 है.
ITI में admission written exam से नहीं, बल्कि आपकी merit के आधार पर होता है. आपकी 10वीं या 8वीं (course के हिसाब से) के marks के हिसाब से एक merit list बनाई जाती है. इस list के आधार पर ही आपको college allot किया जाता है. अगर आपका नाम पहली merit list में नहीं आता, तो आप निराश न हों. आमतौर पर तीन से चार rounds की counseling होती है. आपको बस हर round की merit list को check करते रहना है. इस process से आप आसानी से अपना मनपसंद ITI college और trade पा सकते हैं.
मुझे लगता है कि ITI एक ऐसा course है जो आपको जल्दी ही नौकरी के लिए तैयार कर देता है. तो अगर आप practical skills सीखना चाहते हैं, तो यह मौका न छोड़ें. बस 15 अगस्त तक online apply कर दें.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…