UP Board 2026 : यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले बच्चों के लिए एक बहुत बड़ी और अच्छी खबर आ रही है. अभी तक क्या होता था कि exam की शुरुआत हमेशा हिंदी के paper से होती थी, लेकिन अब शायद ऐसा नहीं होगा. बोर्ड इस बार 2026 के exam schedule में एक बड़ा बदलाव करने की सोच रहा है. यह बदलाव students की सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. Board का मानना है कि इससे बच्चों का stress कम होगा और वो better perform कर पाएंगे.
Hindi का paper पहले दिन क्यों नहीं होगा?
दरअसल, UP Board ने पिछले कुछ सालों के results को देखा और analysis किया. इसमें पता चला कि कई बच्चे हिंदी के paper में fail हो जाते हैं या उनके marks कम आते हैं. इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि पहले दिन बच्चों में बहुत ज़्यादा घबराहट और tension होती है. नए exam centre, seating arrangement और माहौल की वजह से students mental pressure में रहते हैं, जिसका असर उनके performance पर पड़ता है. UPMSP के officials ने बताया कि उनका मकसद यही है कि बच्चों का stress कम हो और वो बेहतर marks ला सकें.
Board का plan क्या है?
Board अब एक ऐसा timetable बनाने की सोच रहा है जिसमें हिंदी की बजाय कोई दूसरा, थोड़ा आसान subject पहले दिन रखा जाएगा. इससे बच्चों को exam centre और paper के माहौल से friendly होने का मौका मिलेगा. जब वो एक-दो exam दे देंगे, तब तक उनकी घबराहट थोड़ी कम हो जाएगी और वो हिंदी जैसे paper में better perform कर पाएंगे. अभी timetable को final किया जा रहा है, लेकिन यह तय है कि पहले दिन का exam एक ऐसे subject का होगा जो थोड़ा कम मुश्किल हो.
कब तक आएगा नया timetable और ज़रूरी तारीखें?
UP Board 2026 का academic calendar पहले ही आ चुका है. इसके हिसाब से pre-board written exams January 2026 के तीसरे हफ्ते में होंगे. Practical exams 21 January से 5 February 2026 के बीच होंगे. Class 9 और 11 के annual exams भी January के तीसरे हफ्ते में ही होंगे. जहाँ तक final exams के timetable की बात है, तो यह November 2025 में official website upmsp.edu.in पर publish कर दिया जाएगा. सभी students को यही सलाह है कि वो अपनी पढ़ाई पर focus करें और official website पर नज़र बनाए रखें.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।