UKSSSC Patwari Lekhpal Admit Card 2025: एग्जाम से पहले ये गलती न करें, नहीं तो होगा नुकसान | UKSSSC Admit Card

UKSSSC Patwari Lekhpal Admit Card: उत्तराखंड में Patwari और Lekhpal बनने का सपना देख रहे नौजवानों के लिए एक ज़रूरी खबर है. Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) ने Group C posts के लिए admit card जारी कर दिया है, जिसमें Patwari और Lekhpal भी शामिल हैं. ये उन सभी aspirants के लिए एक बहुत बड़ा moment है जिन्होंने इस exam के लिए बहुत मेहनत की है. Exam की तारीख 21 September, 2025 है, तो अब final तैयारी का time आ गया है. मुझे लगता है कि इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. तो चलिए, मैं आपको बताता हूँ कि आप अपना admit card कैसे download कर सकते हैं और exam के दिन किन बातों का ख़ास ध्यान रखना है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

अपना Admit Card कैसे Download करें

 

Admit card download करने का process ज़्यादा मुश्किल नहीं है, पर ये बहुत ज़रूरी है कि आप इसे सही से करें और इसकी कुछ copies अपने पास रख लें.

  • सबसे पहले UKSSSC की official website, sssc.uk.gov.in पर जाएँ.
  • Homepage पर “Admit Card/Exam” section खोजें और उस पर click करें.
  • वहाँ आपको UKSSSC Patwari Admit Card 2025 का link मिलेगा, उस पर click करें.
  • अपनी login details जैसे registration number और date of birth डालकर submit करें.
  • आपका admit card स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे download करें और कम से कम दो printout निकाल लें.

 

Exam Center पर क्या ले जाना है और क्या नहीं

Admit card download करने के बाद, exam center पर क्या ले जाना है और क्या नहीं, ये जानना बहुत ज़रूरी है. अगर आप ये documents ले जाना भूल गए, तो आपको exam में बैठने नहीं दिया जाएगा.

Read More  बिहार HOD भर्ती: Polytechnic कॉलेज में 218 पदों पर बंपर वैकेंसी, सैलरी ₹1.31 लाख | BPSC HOD Recruitment

ज़रूरी Documents:

  • आपके admit card की printed copy.
  • Original photo ID proof (जैसे Aadhaar Card, Voter ID, PAN Card, Passport या Driving License).
  • दो recent passport-size photographs (जो आपने application form में लगाई थी).
  • एक Blue या Black ballpoint pen.

क्या नहीं ले जाना है:

Mobile phone, calculator, smartwatch या कोई भी electronic device पूरी तरह से मना हैं. इसके अलावा, आपको कोई भी गहने या ज़्यादा fancy कपड़े नहीं पहनने चाहिए. मेरी सलाह है कि आप सादे और casual कपड़े पहनें.

 

Exam Pattern, Syllabus और Negative Marking की जानकारी

इस exam में कुल 100 सवाल होंगे, जो 100 marks के होंगे. आपको ये पूरा paper 2 घंटे में करना होगा.

  • General Hindi: 20 सवाल, 20 marks
  • General Knowledge & General Studies: 40 सवाल, 40 marks
  • Uttarakhand-related Knowledge: 40 सवाल, 40 marks

एक बात का ध्यान रखें, इसमें negative marking है. हर गलत जवाब पर 0.25 marks काट लिए जाएँगे, तो सोच-समझकर ही जवाब दें.

 

Patwari और Lekhpal के लिए Physical Test Details

 

इस भर्ती में कुल 416 पदों पर भर्ती हो रही है, जिनमें से 119 पद Patwari और 61 पद Lekhpal के हैं. जिन candidates ने Patwari post के लिए apply किया है, उन्हें written exam के बाद physical test भी देना होगा. Lekhpal post के लिए ऐसा कोई test नहीं होता.

Written exam clear करने के बाद, Patwari candidates को इन physical standards को पूरा करना होगा:

Details Men Women
Height 168 cm (पहाड़ी उम्मीदवारों के लिए 5 cm की छूट) 152 cm
Chest 84 cm (5 cm expansion के साथ) N/A
Weight N/A Minimum 45 kg
Running 1 घंटे में 7 km 35 मिनट में 3.5 km
Read More  UNIRAJ B.Sc. Part 2 & 3 Revaluation Result जारी: Mark Sheet में कोड का क्या मतलब? | Rajasthan University Result

तो अगर आपने Patwari के लिए apply किया है, तो अपनी physical तैयारी भी अभी से शुरू कर दें.