उत्तराखंड में टीचर की बंपर भर्ती! 128 पदों पर निकलीं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन | UKSSSC LT Teacher Vacancy

UKSSSC LT Teacher Vacancy 2025 :दोस्तों, उत्तराखंड में टीचर बनने का सपना देख रहे हमारे नौजवानों के लिए एक बहुत बड़ी खबर है. UKSSSC यानी Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission ने Assistant Teacher (LT Special Education Teacher) के 128 पदों पर भर्ती निकाली है. यह उन लोगों के लिए एक शानदार मौका है जिन्होंने Special Education में B.Ed किया है और जो इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कितने पद हैं और कहां होंगी नियुक्तियां?

 

128 पदों की ये भर्ती दो मंडलों के लिए है. Garhwal Division के लिए कुल 74 पद हैं, जबकि Kumaon Division के लिए 54 पद रखे गए हैं. यह भर्ती special education teachers की है, इसलिए जो उम्मीदवार इस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं उनके लिए यह एक बहुत अच्छी opportunity है.

 

कौन और कैसे Apply कर सकता है?

 

अगर आप इस पोस्ट के लिए Apply करना चाहते हैं, तो कुछ ज़रूरी बातें जान लीजिए.

  • आपके पास Rehabilitation Council of India (RCI) से मान्यता प्राप्त Special Education में B.Ed की डिग्री होनी चाहिए, और आपका एक valid RCI CRR number भी होना चाहिए.
  • इसके अलावा, आपको UTET या CTET exam पास करना भी ज़रूरी है.
  • आपकी उम्र 1 July, 2025 तक 21 से 42 साल के बीच होनी चाहिए.

Application की प्रक्रिया आज, यानी 17 September, 2025 से शुरू हो गई है और Form भरने की आखिरी तारीख 7 October, 2025 है. अगर आपसे Form भरते समय कोई गलती हो जाती है तो उसे सुधारने के लिए 10 से 12 October, 2025 तक का समय मिलेगा.

Read More  IBPS PO PET Admit Card 2025: ऐसे करें तुरंत डाउनलोड | IBPS PO Admit Card

 

Salary और Selection Process को समझें

इस नौकरी में Salary बहुत अच्छी है. Pay Level-7 के हिसाब से आपकी सैलरी ₹44,900 से लेकर ₹1,42,400 तक हो सकती है. Selection एक written exam के आधार पर होगा, जो 18 January, 2026 को हो सकता है. इस exam में 100 objective-type सवाल होंगे, और 2 घंटे का समय मिलेगा. ध्यान रहे, इसमें negative marking भी है, हर गलत जवाब पर 0.25 marks कटेंगे.

 

Application Fee

 

  • General and OBC: ₹300
  • SC, ST, EWS, and PwD: ₹150

 

Written Exam में क्या आता है?

 

Exam में दो मेन sections होंगे. एक हिस्सा General Knowledge, Reasoning और General Studies का होगा, और दूसरा हिस्सा आपके subject से जुड़ा होगा.

  • General Knowledge और Reasoning: इसमें National और International Current Affairs, Indian History, Geography, Indian Polity, Science और Environmental Studies जैसे topics से सवाल आते हैं.
  • Concerned Subject: यह हिस्सा आपके Professional qualification से जुड़ा होगा.

मुझे लगता है कि जो लोग इस job के लिए eligible हैं, उनके लिए यह एक शानदार मौका है. यह मौका हाथ से जाने न दें. All the best!

 

Leave a Comment