UCO Bank SO Result 2025: UCO बैंक ने जारी किया फाइनल रिजल्ट | UCO Bank SO Final Result

UCO Bank SO Final Result : बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. UCO Bank ने Specialist Officer (SO) पदों पर भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. यह रिजल्ट उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने लिखित परीक्षा और इंटरव्यू, दोनों पास कर लिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट uco.bank.in पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

किन-किन Posts का Result आया और कितनी Vacancy थीं?

यह भर्ती Specialist Officers के कुल 68 पदों के लिए हुई थी. इन पदों पर भर्ती दिसंबर 2024 में जारी नोटिफिकेशन के तहत हुई थी.

Post का नाम Vacancy
Economist (अर्थशास्त्री) 2
Fire Safety Officer (अग्निशमन सुरक्षा अधिकारी) 2
Security Officer (सुरक्षा अधिकारी) 8
Risk Officer (जोखिम अधिकारी) 10
IT Officer (सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी) 21
Chartered Accountant (चार्टर्ड अकाउंटेंट) 25
कुल 68

 

Selection Process, Salary और Probation

 

UCO Bank SO बनने के लिए उम्मीदवारों को दो स्टेज से गुजरना पड़ा था.

  1. Online Written Examination: यह ऑनलाइन परीक्षा हुई थी.
  2. Interview: जो लोग लिखित परीक्षा पास कर गए थे, उन्हें मिड-सितंबर 2025 में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था.

    फाइनल रिजल्ट इन्हीं दोनों के आधार पर घोषित किया गया है.

Salary Details:

चुने गए उम्मीदवारों को उनके पे स्केल के हिसाब से अच्छी सैलरी मिलेगी.

Post Pay Scale Salary (लगभग)
Economist, Fire Safety Officer, Security Officer (JMGS-I) ₹48,480 – ₹85,920 ₹55,000 – ₹60,000 प्रति माह (in-hand)
Risk Officer, IT Officer, Chartered Accountant (MMGS-II) ₹64,820 – ₹93,960 ₹65,000 – ₹70,000 प्रति माह (in-hand)

Probation Period और Bond:

  • JMGS-I स्केल के लिए Probation Period 2 साल का होगा.
  • MMGS-II स्केल के लिए Probation Period 1 साल का होगा.
  • अगर कोई उम्मीदवार 2 साल से पहले नौकरी छोड़ता है, तो उसे ₹2 लाख का Bond Amount देना होगा.

 

Result कैसे देखें?

 

फाइनल रिजल्ट एक PDF में जारी किया गया है, जिसमें चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं.

  • सबसे पहले, UCO Bank की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ucobank.com/ पर जाएँ.
  • वहाँ Careers सेक्शन में जाकर Recruitment Opportunities पर क्लिक करें.
  • Specialist Officer Final Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
  • PDF में अपना रोल नंबर सर्च करें.

अब चुने गए उम्मीदवारों को आगे की Formalities के लिए बैंक की तरफ से जानकारी दी जाएगी. मेरी राय में, यह उन लोगों के लिए एक बहुत बड़ा मौका है जिन्होंने मेहनत की है.

Read More  मेट्रो में काम करने का मौका: क्या आपके पास Engineering की डिग्री है? | Metro Jobs

Leave a Comment