कॉलेज के छात्रों के लिए गुड न्यूज़: दिल्ली में अब खास बसों से सफर होगा आसान | DTC Bus Service
Special Bus Service for Students: दिल्ली के कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली सरकार ने DTC के साथ मिलकर “U Special Bus Service” दोबारा शुरू कर दी है, जो खास तौर पर छात्रों के लिए चलाई जाती है. ये सर्विस सिर्फ दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के लिए ही नहीं, बल्कि JNU, IIT और Jamia Millia Islamia के स्टूडेंट्स को भी फायदा पहुँचाएगी. बाहर दिल्ली और यमुनापार से आने वाले छात्रों के लिए तो ये और भी बढ़िया है.
ये बसें सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए हैं, इसलिए इनमें आम लोगों को सफर करने की इजाज़त नहीं होती. इससे students को कॉलेज आने-जाने में बहुत सहूलियत मिलती है, खासकर तब जब भीड़भाड़ ज़्यादा होती है. यह service पहले 2020 में COVID महामारी के दौरान बंद हो गई थी, लेकिन अब इसे दोबारा शुरू किया गया है.
इस सर्विस के लिए DTC ने कुल 25 रूट चुने हैं. ये routes इस तरह से बनाए गए हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा स्टूडेंट्स को cover किया जा सके. इन बसों की टाइमिंग भी colleges की टाइमिंग को ध्यान में रखकर तय की गई है, ताकि छात्र अपनी classes के हिसाब से समय पर पहुँच सकें.
इस bus service में कुल 50 बसें शामिल हैं. इनमें से 20 बसें 9 मीटर लंबी हैं और 30 बसें 12 मीटर लंबी. इन बसों पर ‘U Special’ लिखा होगा, जिससे आप इन्हें आसानी से पहचान सकते हैं. ये bus service सुबह 7 बजे से शाम 5-6 बजे तक चलती रहेगी.
कुछ ख़ास routes जो शुरू किए गए हैं:
अगर स्टूडेंट्स की तरफ से कोई खास demand आती है तो routes और timing में बदलाव भी किया जा सकता है. मुझे लगता है कि ये एक बहुत अच्छा कदम है, खासकर उन छात्रों के लिए जिन्हें रोज़ लंबा सफर तय करना पड़ता है.
सफर करने के लिए आपके पास student bus pass होना चाहिए. अगर आपके पास pass नहीं है तो आप इन बसों में सफर नहीं कर पाएँगे.
पास बनवाने के लिए आपको इन documents की ज़रूरत पड़ेगी:
पास की कीमत:
आप यह pass online और offline दोनों तरीकों से बनवा सकते हैं.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।
DU Assistant Professor Recruitment 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्याम लाल कॉलेज में नौकरी की तलाश…
ICAI CA Foundation Admit Card 2025: भाई, अगर आप भी CA (Chartered Accountancy) Foundation Exam…
High Court Jobs 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बहुत…
MCD Senior Resident Recruitment 2025: डॉक्टर साहब, अगर आप दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश…
NIT Rourkela Placements 2025: भाई, अगर आप भी B.Tech या M.Tech कर रहे हैं और…
Medical Officer Jobs 2025: डॉक्टर साहब, अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो…