खुशखबरी: TS PGECET Counselling 2025 Registration की last date बढ़ी | TS PGECET

TS PGECET Counselling 2025 : तेलंगाना में M.Tech, M.Pharm, M.Arch जैसे PG courses में admission लेने वालों के लिए एक ज़रूरी खबर आई है. Telangana State Council of Higher Education (TSCHE) ने TS PGECET 2025 के पहले phase की counselling के लिए online registration की last date को आगे बढ़ा दिया है. अब आप 18 August 2025 तक apply कर सकते हैं. जिन लोगों का GATE या GPAT में अच्छा score आया है, उन्हें पहले मौका मिलेगा, और फिर TS PGECET qualify करने वालों को बाकी सीटों पर admission दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Registration की date बढ़ गई, अब 18 August तक मौका

 

TSCHE ने counselling के पहले phase की registration date 18 August 2025 तक बढ़ा दी है. पहले यह date कुछ और थी, पर बहुत से students के लिए यह अच्छा हो गया कि उन्हें ज्यादा time मिल गया. जो लोग admission लेना चाहते हैं, वो pgecetadm.tsche.ac.in पर जाकर register कर सकते हैं. मुझे लगता है कि यह उन students के लिए एक golden opportunity है जो किसी वजह से पहले registration नहीं कर पाए थे.

 

Counselling का पूरा schedule, ध्यान से देखें

 

Registration के बाद आगे की dates भी जारी कर दी गई हैं.

  • Special category (NCC/CAP/PH/Sports) के certificates का physical verification 6 से 11 August के बीच हो चुका है.
  • Verified candidates की list 25 August 2025 को दिखाई जाएगी और अगर कोई गलती है, तो उसे email के जरिए ठीक करने का मौका भी मिलेगा.
  • Web options यानी college और course चुनने का काम 26 और 27 August 2025 को होगा.
  • Web options को edit करने का मौका 28 August 2025 को मिलेगा.
  • Seat allotment की provisional list 1 September 2025 को आएगी.
  • फिर 2 से 6 September 2025 तक colleges में जाकर original certificates का verification और reporting करनी होगी.
Read More  DU CSAS Round 3 Allotment 2025: रिजल्ट आया, देखें अपनी सीट! | DU CSAS Round 3 Result

 

Apply करने के लिए कौन-कौन से documents ज़रूरी हैं?

 

Online registration करते time आपको कुछ documents की scanned copies upload करनी होंगी. इनमें TS PGECET Rank Card या GATE/GPAT Score Card, degree certificate, marksheets, 10th-12th की marksheet, Caste Certificate, Income Certificate और Aadhar Card जैसे ज़रूरी documents शामिल हैं. आप official website पर जाकर पूरी list देख सकते हैं. Registration fees General category के लिए ₹1200 और Reserved category के लिए ₹600 है.

 

Leave a Comment