TNTET 2025: अब तैयारी के लिए और समय, जानें नयी तारीखें और पूरा syllabus | TNTET Exam New Dates
TNTET 2025 Exam Postponed: जो लोग टीचर बनने का ख्वाब देख रहे थे और TNTET exam की तैयारी में लगे थे, उनके लिए एक ज़रूरी खबर है. सुनने में आया है कि Teachers Recruitment Board (TRB) ने इस साल होने वाला TN TET 2025 exam postpone कर दिया है. पहले यह exam नवंबर की पहली और दूसरी तारीख को होना था, लेकिन अब इसकी dates बदल गई हैं. ये बदलाव क्यों हुआ और नई dates क्या हैं, चलो आपको तफ़सील से बताते हैं.
TRB ने जो official notification जारी किया है, उसके मुताबिक TNTET 2025 exam अब 15 और 16 नवंबर को होगा. यानी, आपको तैयारी के लिए कुछ और दिन मिल गए हैं. Paper I अब 15 नवंबर को और Paper II 16 नवंबर को होगा. अगर आपने अभी तक apply नहीं किया है तो घबराने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि registration अभी भी open है. Application form भरने की आखिरी तारीख 8 सितंबर है. और अगर आपके form में कोई गलती हो गई है, तो उसे ठीक करने का भी मौका मिलेगा. इसके लिए 9 से 11 सितंबर तक application edit window open रहेगा. आवेदन fee की बात करें तो General category के उम्मीदवारों को हर paper के लिए 600 रुपये और SC, SCA, ST और PwD उम्मीदवारों को 300 रुपये देने होंगे.
ये सवाल सबसे ज़रूरी है. हर कोई तो apply नहीं कर सकता. TRB ने इसके लिए कुछ ज़रूरी shartein रखी हैं.
Exam ka pattern to pehle jaisa hi hai, yaani OMR-based. Har paper mein 150 questions honge aur har question 1 number ka hoga. Sabse achi baat ye hai ki isme koi negative marking nahi hai, to aap saare sawalon ko attempt kar sakte hain. Syllabus ki baat karein to:
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…