TNPSC की भर्ती: आज है आखिरी तारीख | TNPSC Apply Online

TNPSC CCSE 2 Exam 2025 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक जरूरी खबर है. Tamil Nadu Public Service Commission (TNPSC) ने Combined Civil Services Examination–II (CCSE–II) के लिए भर्ती निकाली थी, जिसके आवेदन की आज आखिरी तारीख है. अगर आपने अभी तक Apply नहीं किया है तो आज ही कर लें. इस बार कुल 659 पदों पर भर्तियाँ हो रही हैं, जिसमें Group 2 और Group 2A दोनों तरह की posts शामिल हैं. यह मौका बहुत अच्छा है, खास तौर पर उन लोगों के लिए जो Civil Services में जाना चाहते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Application की आखरी तारीख और Fees का हिसाब

 

इस भर्ती के लिए apply करने की तारीख 15 July से शुरू हुई थी और इसकी आखिरी तारीख आज यानी 13 August 2025 है. अगर आप apply करना चाहते हैं, तो TNPSC की official website पर जाकर online form भरना होगा. Application fees की बात करें तो, इसमें दो तरह की fees हैं. One-time Registration के लिए ₹150 और Prelims exam के लिए ₹100 लगेंगे. हालाँकि, SC, ST और PwBD category के उम्मीदवारों को fees में पूरी छूट मिलेगी.

 

Qualification, Age और बाकी शर्तें

 

इस job के लिए apply करने के लिए सबसे जरूरी शर्त है कि आपके पास किसी भी University से Bachelor’s Degree हो. कुछ खास posts के लिए अलग Qualification भी मांगी गई है, जैसे Probation Officer के लिए Sociology या Psychology की degree को तरजीह दी जाएगी. जहाँ तक age limit की बात है, तो यह 18 से 32 साल तक है. लेकिन Sub-Registrar जैसी कुछ posts के लिए यह 20 साल से शुरू होती है. इसके अलावा, SC/ST, OBC और PwBD category के उम्मीदवारों के लिए upper age limit की कोई सीमा नहीं है. यह भी ध्यान रखना होगा कि आपको Tamil भाषा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है.

Read More  IB ACIO Recruitment: IB में नौकरी का मौका, 3717 पदों पर भर्ती | IB ACIO Vacancy

 

Selection Process और Pay Scale

 

TNPSC CCSE-2 का selection तीन stages में होगा. सबसे पहले एक Prelims exam होगा, जो एक screening test है. यह offline exam 3 घंटे का होगा, जिसमें कुल 200 questions होंगे और 300 marks के होंगे. इसमें English/Tamil, General Studies और Aptitude के सवाल होंगे. इसमें कोई negative marking नहीं है. Prelims clear करने के बाद Mains exam देना होगा, जिसमें दो paper होंगे. Mains के Paper-I में Tamil Eligibility Test होगा, जो सिर्फ qualifying nature का है. Paper-II General Studies का होगा, जिसके marks final selection में गिने जाएंगे. Mains clear करने वाले उम्मीदवारों को Interview के लिए बुलाया जाएगा. Salary की बात करें तो, posts के हिसाब से pay scale अलग-अलग है, जो ₹37,200 से शुरू होकर ₹1,17,600 तक जा सकता है. इसके अलावा, government job के सारे allowances भी मिलेंगे.

 

Leave a Comment