TN NEET UG का पहला राउंड: 26,608 बच्चों को मिली सीट, यहां देखें लिस्ट | TN NEET Allotment

TN NEET UG Allotment 2025 : तमिलनाडु में मेडिकल और डेंटल courses में एडमिशन का सपना देख रहे बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है. Tamil Nadu NEET UG 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड का seat allotment result आ गया है. Directorate of Medical Education and Research ने यह result 18 अगस्त, 2025 को जारी किया है. अगर आपने भी काउंसलिंग में हिस्सा लिया था, तो आप tnmedicalselection.net की official वेबसाइट पर जाकर अपना allotment status चेक कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

अपनी Allotment List ऐसे देखें

 

अपना रिजल्ट देखना बहुत आसान है. आपको बस नीचे दिए गए steps follow करने होंगे.

  1. सबसे पहले official वेबसाइट tnmedicalselection.net पर जाएं.
  2. Homepage पर आपको “Provisional List of Candidates Allotted for MBBS/BDS (Government Quota) Course Session: 2025-2026” और “Provisional List of Candidates Allotted for MBBS/BDS (Management Quota) Course” के अलग-अलग लिंक मिलेंगे.
  3. आप जिस भी Quota में हैं, उस पर click करके PDF list खोलें. इसमें आप अपना नाम या roll number ढूंढ सकते हैं.
  4. Allotment letter डाउनलोड करने के लिए अपने candidate portal पर login करें.

 

Allotted Seat की Fees और Admission Process

 

जिन बच्चों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट मिली है, उनके लिए सालाना फीस करीब ₹13,610 है. वहीं, BDS के लिए यह फीस ₹11,610 है. अगर आपको प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कोटा की सीट मिली है, तो यह फीस ₹4.35 लाख से ₹4.50 लाख सालाना हो सकती है.

आपको ये फीस ऑनलाइन जमा करके ही अपनी सीट पक्की करनी होगी. अगर फीस जमा नहीं हुई तो आपकी सीट कैंसिल कर दी जाएगी.

Read More  NEET Counselling 2025: इन 5 गलतियों से बचें, वरना सपना टूट सकता है | NEET Counselling Mistakes

 

अब आगे क्या करना है?

 

जिन बच्चों को पहले राउंड में सीट मिली है, उनके लिए कुछ जरूरी बातें हैं.

  • आपको 24 अगस्त, 2025 को शाम 5 बजे तक अपना allotment letter डाउनलोड करके अपने allotted college में report करना होगा.
  • अगर आप तय समय तक कॉलेज में admission confirm नहीं करते हैं, तो आपकी seat cancel हो जाएगी और आप आगे के rounds में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

अगर आपको कोई सीट नहीं मिली है या आप मिली हुई सीट से खुश नहीं हैं, तो आप परेशान न हों. आप TN NEET UG के दूसरे round की counselling में हिस्सा ले सकते हैं. दूसरे round का schedule भी जल्द ही official वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

 

जरूरी Documents की List

 

जब आप allotted college में report करने जाएं, तो ये documents अपने साथ जरूर लेकर जाएं.

  • NEET UG 2025 Admit Card.
  • NEET UG 2025 Scorecard या Rank Letter.
  • 10वीं और 12वीं की Marksheet.
  • Provisional Allotment Letter.
  • Caste Certificate और Domicile Certificate (अगर लागू हो तो).
  • Passport size photographs.
  • Aadhar Card जैसा कोई भी valid Photo ID Proof.

Leave a Comment