तिलोई मेडिकल कॉलेज में MBBS एडमिशन: NEET 2025 Score से मिलेगा दाखिला, जानें पूरी प्रक्रिया | Tiloi Medical College Admission
Tiloi Medical College Admissions 2025 : अमेठी के Tiloi स्थित Medical College में एडमिशन के लिए छात्रों का इंतज़ार ख़त्म हो गया है. यहाँ के Rajmata Dularin Dushyant Singh Medical College में MBBS की पढ़ाई के लिए नए सेशन में एडमिशन शुरू हो गए हैं. यह मेडिकल कॉलेज अमेठी और आसपास के नौजवानों के लिए एक बड़ा मौक़ा लेकर आया है, क्योंकि अब उन्हें Doctor बनने के लिए दूर शहरों में नहीं जाना पड़ेगा.
इस मेडिकल कॉलेज में MBBS कोर्स के लिए कुल 100 सीटें हैं. इन सीटों पर एडमिशन NEET (National Eligibility cum Entrance Test) के स्कोर के आधार पर होगा. आपको पता ही होगा कि NEET में अच्छा Performance करना कितना ज़रूरी है, क्योंकि इसी के Merit पर दाख़िला मिलेगा.
Admission Process दो तरह से होगी:
यह Admission Process पूरी तरह से Online होगी, जिसमें Counselling के अलग-अलग Rounds होंगे. All India Quota की Counselling Medical Counselling Committee (MCC) करती है, जबकि State Quota की Counselling राज्य की अथॉरिटी करती है.
Tiloi Medical College में एडमिशन के लिए कुछ ज़रूरी शर्तें हैं, जिन्हें पूरा करना हर छात्र के लिए ज़रूरी है.
Admission के समय आपको कई ज़रूरी Documents दिखाने होंगे.
जो छात्र NEET-UG में Qualify हुए हैं, उन्हें Counselling में हिस्सा लेना होगा. NEET-UG Counselling के Registration के बाद आपको अपनी पसंद के कॉलेज भरने होंगे, और फिर सीट Allotment होती है. अगर आपका नाम आ जाता है, तो आपको तय समय में कॉलेज में जाकर Document Verification और Admission की बाकी Formalities पूरी करनी होंगी.
जो छात्र डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं, उन्हें इस कॉलेज में दाख़िले का मौक़ा ज़रूर तलाश करना चाहिए. अच्छी पढ़ाई और बेहतरीन Facilities के साथ यह उनके करियर को नई दिशा दे सकता है.
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…
RVUNL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए राजस्थान में एक…
SSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक…