Swiggy Student Rewards: Swiggy दे रहा है Students को बंपर offer, जानें कैसे लें फायदा | Swiggy Student Offer

Swiggy Students Rewards : अगर आप college में हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. Swiggy ने अपना Students Rewards Program और भी आसान बना दिया है. अब आप अपनी physical college ID से भी इस program में enroll कर सकते हैं. ये program 3 लाख से ज़्यादा students तक पहुँच चुका है. पहले इसके लिए college email ID की ज़रूरत होती थी, लेकिन अब यह तरीका उन students के लिए भी है जिनके पास college ID card तो है, पर email ID नहीं है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

क्या हैं इस program के फायदे

 

जो students इस program में शामिल होते हैं, उन्हें बहुत से benefits मिलते हैं.

  • Free Delivery: इस program से आपको Swiggy One Lite membership सिर्फ 10 रुपये में मिलती है, जिसकी वैधता 2 महीने के लिए होती है. इससे आपको ₹149 से ऊपर के food orders और ₹199 से ऊपर के Instamart orders पर unlimited free delivery मिलती है.
  • Special Discounts: आपको food delivery पर exclusive flat discounts मिलते हैं. इसके अलावा, Swiggy Dineout के ज़रिए dining out पर भी extra discount मिलता है.
  • Curated Deals: आपको ख़ास deals मिलेंगी, जिनमें food items बहुत ही कम दाम में available होंगे.

मुझे लगता है कि college students के लिए ये deals बहुत काम की हैं, क्योंकि hostel life में या college से दूर रहने पर अक्सर खाने का budget थोड़ा tight होता है.

 

enrollment करना हुआ और भी आसान

 

इस program में शामिल होना अब बहुत ही simple है. आपको बस अपने college का ID card चाहिए और आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.

  • सबसे पहले Swiggy app खोलें और नीचे Swiggy One tab पर जाएं.
  • यहाँ आपको Students Rewards Program का banner मिलेगा, उस पर click करें.
  • अपनी valid physical college ID की एक साफ photo upload करें.
  • आपकी ID verify होने के बाद, आप इस program के सभी benefits तुरंत पा सकते हैं.
Read More  BEML भर्ती 2025: Engineering और ITI वालों के लिए 682 पदों पर नौकरी | BEML Recruitment

 

3 लाख से ज़्यादा students का भरोसा

 

इस program की popularity बहुत तेज़ी से बढ़ रही है. सिर्फ़ 10 महीने में 3 लाख से ज़्यादा students इसमें enroll हो चुके हैं. पिछले 6 महीनों में इसकी enrollment में हर महीने 30% की बढ़ोतरी हुई है. बड़ी cities के अलावा, Manipal, Patiala और Dehradun जैसे शहरों के students भी इस program का खूब फायदा उठा रहे हैं. यह दिखाता है कि इस program को पूरे देश के students पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो दिखाता है कि Swiggy अपने ग्राहकों को कैसे खुश रखता है.

 

Leave a Comment