Swarn Sharda Scholarship : जो छात्र मेधावी हैं और पढ़ाई में खूब मेहनत करते हैं, उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. IBC24 ने 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को Swarn Sharda Scholarship देकर सम्मानित किया है. यह Scholarship ऐसे छात्रों को दी जाती है, जिन्होंने अपने जिले में सबसे ज़्यादा marks लाकर टॉप किया हो. इससे उन छात्रों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद भी मिलती है.
इस scholarship के लिए eligibility criteria काफी clear है. आपको अपनी 10वीं या 12वीं की परीक्षा में top marks लाने होते हैं, ताकि आपका नाम जिले के top students में आ सके. हालांकि, यह scholarship किसी specific category के लिए नहीं है, लेकिन इसका main focus उन छात्रों पर होता है जो अपनी merit से आगे बढ़े हैं. मेरी समझ में यह एक बहुत बढ़िया पहल है, जो छात्रों को और ज़्यादा मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करती है.
खबरों के मुताबिक, यह scholarship आमतौर पर schools और colleges के toppers को IBC24 द्वारा खुद ही दी जाती है. इसके लिए students को कहीं अलग से apply नहीं करना पड़ता है. IBC24 खुद ही education department से toppers की list लेता है. यह scholarship हर छात्र को ₹51,000 की राशि देती है, जिससे छात्रों पर financial burden कम होता है. यह scholarship आमतौर पर tuition fees को cover करने के लिए होती है.
यह scholarship खास तौर पर उन छात्रों के लिए है जो पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं और top score लाते हैं. लेकिन, अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग तरह की scholarships भी होती हैं. जैसे, कई जगह sports, cultural activities या फिर किसी खास course के लिए scholarships मिलती हैं. Swarn Sharda Scholarship का main focus academic merit पर है, यानी आपकी पढ़ाई की performance पर.
ऐसे scholarships से छात्रों को ना सिर्फ आर्थिक मदद मिलती है, बल्कि उन्हें एक पहचान भी मिलती है. यह उन्हें एक sense of achievement देता है और career में आगे बढ़ने के लिए inspire करता है. अगर आप भी पढ़ाई में अच्छे हैं, तो मेहनत करते रहें. कौन जानता है, अगली बार यह सम्मान आपको मिले.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…