×

SSC Young Professional भर्ती 2025: बिना Exam के सीधे Interview से मिलेगी Job | SSC Young Professional

SSC Young Professionals Recruitment 2025 Interview Job

SSC Young Professionals : Staff Selection Commission (SSC) ने Young Professional के पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां खासकर उन लोगों के लिए हैं जो अभी नए-नए graduate हुए हैं और सरकारी sector में काम करना चाहते हैं. इस पोस्ट के लिए आप online और offline दोनों तरह से apply कर सकते हैं. online apply करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2025 है. वहीं, ऑफलाइन आवेदन 22 अगस्त 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे. यह एक contract-based job है, जिसमें आपको हर महीने ₹40,000 की salary मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कौन-कौन कर सकता है Apply?

 

इस recruitment के लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं.

  • सबसे पहले, आपकी उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.
  • आपको किसी भी मान्यता प्राप्त university से graduate होना जरूरी है.
  • खास बात ये है कि इस post के लिए ITI में एक साल का computer course या Diploma in Computer Science भी मांगा गया है. यह योग्यता पहले नहीं मांगी जाती थी.
  • इस post के लिए Total 5 vacancies हैं.

 

Selection Process और काम क्या होगा?

 

SSC इस post के लिए कोई written exam नहीं लेगा. आपका selection interview के आधार पर होगा. interview में आपके experience, qualifications, और computer skills को देखा जाएगा.

अगर आप select हो जाते हैं तो आपका काम SSC के headquarters में होगा. आपको MS Office (Word, Excel, PowerPoint) पर काम करना होगा, files और documents को maintain करना होगा, और बाकी official duties भी निभानी होंगी.

 

कैसे करें Apply?

 

इस post के लिए apply करने के लिए आपको official notification में दिए गए application form को भरना होगा.

  • सबसे पहले, SSC की official website पर जाएं और notification download करें.
  • Form का printout निकालें और उसे सही से भरें.
  • सारे documents और certificates की photocopies form के साथ लगाएं.
  • Form और documents को एक envelope में डालकर SSC के official address पर भेज दें.
Read More  SBI क्लर्क बनना है? 2025 भर्ती का पूरा ब्यौरा यहाँ, ऐसे करें आवेदन | SBI Clerk 2025 Vacancy

यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा मौका है जो सरकारी sector में entry लेना चाहते हैं.

 

Avatar photo

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।

You May Have Missed