SSC Phase 13 की Answer Key आई: ₹50 में ग़लत सवाल पर Challenge कैसे करें | SSC Answer Key Challenge

SSC Answer Key 2025 : Staff Selection Commission (SSC) ने Selection Post Phase 13 Exam 2025 की provisional answer key जारी कर दी है. वे तमाम उम्मीदवार जिन्होंने यह Exam दिया था, अब SSC की official website पर जाकर अपने response sheets और tentative answers देख सकते हैं. यह ख़बर उन सभी job aspirants के लिए बहुत important है जो सरकारी महकमों में भर्ती होने का इंतज़ार कर रहे हैं. इस answer key से आपको यह अंदाज़ा हो जाएगा कि आप Qualify कर रहे हैं या नहीं. अगर आपको किसी जवाब पर शक है, तो आपके पास 30 September 2025 तक online challenge करने का मौक़ा भी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

SSC Selection Post Phase 13 Answer Key देखने का सही तरीका

Answer key देखना कोई मुश्किल काम नहीं है, आपको सीधे SSC की official website ssc.gov.in पर जाना होगा.

  1. सबसे पहले, Staff Selection Commission (SSC) की official website पर जाएँ.
  2. homepage पर आपको Phase 13 Exam 2025 provisional answer key का link मिलेगा.
  3. Link पर click करने के बाद आपको अपने login credentials भरने होंगे. इसमें आपको अपना Roll Number (User ID) और Password (जो Admit Card में दिया गया था) भरना होगा.
  4. Login करते ही आपकी response sheet और answer key screen पर आ जाएगी. यहीं पर आपको objection submission का link भी मिलेगा.

 

SSC Phase 13 में Vacancy Details और Negative Marking का हिसाब

 

यह जानना ज़रूरी है कि यह recruitment किस लिए हो रही है और exam में marking का क्या pattern था ताकि आप अपना score सही से calculate कर सकें.

Read More  CUET के जरिए Central University of Jharkhand में Admission, जानें पूरा Process | CUET UG Admission
Details (विवरण) Information (जानकारी)
Total Vacancy (कुल पद) 2423 (across different levels)
Exam Marks (कुल अंक) 200 marks (100 questions)
Negative Marking Yes, हर ग़लत जवाब के लिए 0.50 marks कटेंगे.
Posts Level Matriculation, Higher Secondary (10+2) और Graduation & Above levels के लिए पद.

इस exam में negative marking थी, इसलिए score calculate करते वक़्त इस बात का ख़ास ध्यान रखें.

 

Answer Key पर Challenge करने का ख़ास तरीका और Fee Structure

 

Answer key में ग़लती मिलने पर challenge करने की प्रक्रिया इस बार थोड़ी बदल गई है, जो उम्मीदवारों के लिए जानना बहुत ज़रूरी है.

  • Deemed Challenged Questions: SSC ने कुछ questions को ख़ुद ही ग़लत मान लिया है. इन्हें ‘Deemed Challenged Questions’ कहा गया है. इन पर आपको न तो challenge करना है और न ही कोई fee देनी है.
  • Challengeable Questions: इन questions पर objection के लिए window open है.
  • Objection Fee: आपको हर question पर challenge करने के लिए ₹50 की fee देनी होगी.
  • Submission Proof: Challenge करते वक़्त अपनी बात के समर्थन में valid document (PDF या JPG format) में upload करना होगा. Proof के बिना objection स्वीकार नहीं होगा.

आप online objection 30 September 2025 की शाम 6 बजे तक ही दर्ज़ करा सकते हैं. इसके बाद link हट जाएगा.

 

Exam की तारीखें और Result के बाद क्या होगा

 

यह examination अलग-अलग levels के लिए July 24 से August 2, 2025 तक चली थी. इसके अलावा, क़रीब 55,000 उम्मीदवारों के लिए re-exam भी August 29, 2025 को हुआ था.

यह provisional answer key check करने के बाद, SSC सभी challenges को देखेगा. अगर challenge सही पाए गए तो final answer key जारी की जाएगी. final answer key के बाद ही result आएगा और जो लोग qualify करेंगे, उन्हें Document Verification के लिए बुलाया जाएगा. मैं यही कहूँगा कि deadline से पहले अपनी answer key को अच्छे से जाँच लें और अगर marks अच्छे बन रहे हैं तो आगे की तैयारी में जुट जाएँ.

Read More  IDFC First Bank में बंपर भर्ती: Graduate के लिए Relationship Manager की Job | IDFC First Bank Jobs

Leave a Comment