SSC Phase 13 एग्जाम दोबारा: 59,500 उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर | SSC Phase 13 Exam

SSC Phase 13 exam: SSC की ओर से उन सब उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर आई है जिनकी परीक्षा में कुछ दिक्कतें आ गई थीं. करीब 59,500 candidates का SSC Phase 13 का exam दोबारा होने वाला है. आयोग ने बताया है कि पिछली बार जब जुलाई में ये exam हुए थे, तब technical दिक्कतों और सर्वर की खराबी की वजह से कुछ बच्चे ठीक से अपना पेपर नहीं दे पाए थे. यह उन Selection Post के उम्मीदवारों के लिए है जो अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरी के लिए exam दे रहे थे. अब उन सभी छात्रों को एक और मौका दिया जा रहा है ताकि उनके साथ कोई नाइंसाफी न हो.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Exam क्यों Cancel हुआ था?

 

असल में, 24 जुलाई से 1 अगस्त के बीच जो परीक्षा हुई थी, उसमें काफी जगह technical glitches और system crash की शिकायतें आई थीं. इसकी वजह से कई बच्चों का पेपर अधूरा रह गया था. कुछ जगहों पर तो सर्वर इतना डाउन था कि candidates ठीक से Login भी नहीं कर पा रहे थे, और कुछ के सामने सवाल ही नहीं खुल रहे थे. फिर उन्होंने इसकी शिकायत की, और बहुत सारे बच्चों ने विरोध भी किया. SSC ने इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए logs का analysis किया और तय किया कि इन सभी प्रभावित candidates के लिए exam फिर से कराया जाएगा ताकि सब को fair chance मिले.

 

नई Exam और Admit Card की Dates

 

अब सबसे जरूरी बात, नए exam की तारीख. यह परीक्षा 29 अगस्त को होगी. इसका मतलब है, जिनके लिए भी यह re-exam है, उनके पास तैयारी के लिए कुछ ही दिन बचे हैं.

Read More  आरबीआई भर्ती 2025: Doctor के लिए RBI में नौकरी का मौका | RBI Recruitment

इसके अलावा, आपके लिए exam city की जानकारी 22 अगस्त से मिलना शुरू हो गई है. आप SSC की official website पर Login करके देख सकते हैं कि आपका exam किस शहर में होगा. फिर आप अपना Admit Card 26 अगस्त से download कर पाएंगे. आपको आपके फ़ोन पर SMS और email के ज़रिए भी बताया जाएगा. यह ध्यान रखना जरूरी है कि आपको नया Admit Card download करना होगा क्योंकि पुराना वाला अब मान्य नहीं है.

 

अपना Status कैसे Check करें?

 

यह जानने के लिए कि आपका exam reschedule हुआ है या नहीं, आपको SSC की official website ssc.gov.in पर जाना होगा. वहां आपको अपने Registration Number और password से Login करना है. Login करने के बाद, आपको पता चल जाएगा कि आप re-exam के लिए eligible हैं या नहीं. अगर आपका नाम list में है, तो आप अपनी तैयारी में पूरी ताकत लगा दें.

यह एक बहुत अच्छा कदम है जिससे उन सभी बच्चों को राहत मिली है जो तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से परेशान थे. मेरी सलाह है कि आप बार-बार SSC की website देखते रहें और अपनी तैयारी में कोई कमी न छोड़ें. यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा.

 

Leave a Comment