SSC OTR Correction Window: जानें Online Form में गलती कैसे सुधारें | SSC OTR Correction
SSC OTR Correction Window 2025 : नमस्कार दोस्तों, अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपने SSC का form जरूर भरा होगा. बहुत से लोगों को अपने form में नाम, qualification या category जैसी गलतियों को ठीक करना होता है. SSC ने इसी के लिए OTR (One-Time Registration) में बदलाव करने का एक मौका दिया है. यह मौका 14 August से 31 August 2025 तक है. अगर आपके form में कोई भी गलती है, तो इसे जरूर ठीक कर लें, क्योंकि इसके बाद आपको मौका नहीं मिलेगा. मैं आपको बताता हूँ कि इसे कैसे ठीक करना है.
अपने OTR में corrections करना बहुत आसान है. आपको सिर्फ online official website पर login करना होगा.
याद रखें, ये correction सिर्फ online ही हो सकती है. कोई भी offline request स्वीकार नहीं की जाएगी.
इस बार SSC ने कुछ खास details को edit करने की इजाजत दी है.
मुझे लगता है, ये बहुत अच्छा मौका है उन लोगों के लिए जिनकी category या qualification details में कोई गलती रह गई थी.
SSC ने यह सुविधा इसलिए दी है, क्योंकि OTR में जो details हैं, वो आगे के सभी exams जैसे CPO और GD Constable के लिए इस्तेमाल होंगी. अगर OTR में गलती है, तो आगे चलकर application form भरने या document verification में दिक्कत आ सकती है. यह आपकी आखिरी chance है. अगर आप इस window को miss कर देते हैं, तो भविष्य में आपको कोई मौका नहीं मिलेगा. तो बिना देर किए अपनी details check करें और जो भी गलती है उसे ठीक कर लें.
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…
RVUNL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए राजस्थान में एक…
SSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक…