SSC OTR Correction Window: जानें Online Form में गलती कैसे सुधारें | SSC OTR Correction
SSC OTR Correction Window 2025 : नमस्कार दोस्तों, अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपने SSC का form जरूर भरा होगा. बहुत से लोगों को अपने form में नाम, qualification या category जैसी गलतियों को ठीक करना होता है. SSC ने इसी के लिए OTR (One-Time Registration) में बदलाव करने का एक मौका दिया है. यह मौका 14 August से 31 August 2025 तक है. अगर आपके form में कोई भी गलती है, तो इसे जरूर ठीक कर लें, क्योंकि इसके बाद आपको मौका नहीं मिलेगा. मैं आपको बताता हूँ कि इसे कैसे ठीक करना है.
OTR में Details कैसे ठीक करें
अपने OTR में corrections करना बहुत आसान है. आपको सिर्फ online official website पर login करना होगा.
- सबसे पहले, आपको SSC की official website, ssc.gov.in पर जाना होगा.
- Login section में अपना Registration Number और Password डालें.
- Login करने के बाद ‘Edit OTR’ या ‘Modify OTR’ का option दिखेगा, उस पर click करें.
- अब आप अपने details को edit कर सकते हैं.
याद रखें, ये correction सिर्फ online ही हो सकती है. कोई भी offline request स्वीकार नहीं की जाएगी.
कौन-कौन सी Details ठीक कर सकते हैं
इस बार SSC ने कुछ खास details को edit करने की इजाजत दी है.
- Personal Information (जैसे नाम, माता-पिता का नाम).
- Educational Qualifications (अगर आपने कोई नई degree ली है).
- Category (OBC, EWS, SC, ST).
- Aadhaar से जुड़ी जानकारी (क्योंकि अब 2025 से सभी exams के लिए Aadhaar-enabled registration जरूरी है).
- Address और Contact details.
मुझे लगता है, ये बहुत अच्छा मौका है उन लोगों के लिए जिनकी category या qualification details में कोई गलती रह गई थी.
क्यों जरूरी है ये Correction?
SSC ने यह सुविधा इसलिए दी है, क्योंकि OTR में जो details हैं, वो आगे के सभी exams जैसे CPO और GD Constable के लिए इस्तेमाल होंगी. अगर OTR में गलती है, तो आगे चलकर application form भरने या document verification में दिक्कत आ सकती है. यह आपकी आखिरी chance है. अगर आप इस window को miss कर देते हैं, तो भविष्य में आपको कोई मौका नहीं मिलेगा. तो बिना देर किए अपनी details check करें और जो भी गलती है उसे ठीक कर लें.