SSC MTS Exam Date: SSC MTS और Havildar के लिए apply करने वाले नौजवानों के लिए एक ज़रूरी update है. SSC ने 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक होने वाली परीक्षा की तारीखें postpone कर दी हैं. अब नई exam date जल्द ही official website पर announce होगी. अगर आपने भी इस भर्ती के लिए apply किया है, तो मैं आपको बताता हूँ कि आपको क्या-क्या बातों का ध्यान रखना है और परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है.
किन पदों पर कितनी Vacancies हैं?
SSC ने MTS और Havildar के पदों के लिए कुल 8021 vacancies जारी की हैं.
Post | Vacancies |
MTS | 6810 |
Havildar | 1211 |
Exam Pattern और Selection Process
SSC MTS का exam computer-based test (CBT) होता है. इसमें दो sessions होते हैं, जो एक ही दिन में होंगे.
1. Session-1
Subject | No. of Questions | Marks |
Numerical and Mathematical Ability | 20 | 60 |
Reasoning Ability and Problem Solving | 20 | 60 |
Total | 40 | 120 |
इस session में कोई negative marking नहीं है.
2. Session-2
Subject | No. of Questions | Marks |
General Awareness | 25 | 75 |
English Language and Comprehension | 25 | 75 |
Total | 50 | 150 |
इस session में हर गलत जवाब के लिए 1 mark cut किया जाएगा. दोनों sessions को solve करने के लिए 45-45 मिनट मिलेंगे.
Havildar Post के लिए Physical Test
अगर आपने Havildar post के लिए apply किया है, तो आपको written exam के बाद Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) भी देना होगा.
- PET (Physical Efficiency Test):
- Male: 15 मिनट में 1600 मीटर चलना.
- Female: 20 मिनट में 1 किलोमीटर चलना.
- PST (Physical Standard Test): इसमें आपकी height और chest (male) का measurement लिया जाएगा.
- Male:
- Height: 157.5 cm (ST candidates को 5 cm की छूट)
- Chest: 76 cm (बिना फुलाए) और 81 cm (फुलाकर)
- Female:
- Height: 152 cm (ST candidates को 2.5 cm की छूट)
- Weight: 48 kg (ST candidates को 2 kg की छूट)
- Male:
ज़रूरी Documents
Exam के दिन आपको अपना admit card का printout और एक original photo ID, जैसे Aadhaar Card, PAN Card, या Driving License साथ लेकर जाना है. इसके अलावा, caste certificate और other ज़रूरी documents की एक copy भी तैयार रखें, क्योंकि document verification के समय इसकी ज़रूरत पड़ेगी.
तो अभी आपके पास तैयारी करने के लिए और समय है. इसका फायदा उठाएं और अपने exam की तैयारी मज़बूती से करें.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।