SSC MTS Exam Postponed: SSC MTS की परीक्षा स्थगित, जानें नई Exam Dates | SSC MTS Exam Postponed
SSC MTS Vacancy Increased: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक ज़रूरी खबर है. Staff Selection Commission (SSC) ने Multi-Tasking Staff (MTS) और Havaldar की भर्ती में पदों की संख्या बढ़ा दी है. अब कुल 5,464 पदों पर भर्ती की जाएगी.
SSC ने एक ज़रूरी notice जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि SSC MTS की Tier-1 Exam को postponed कर दिया गया है. यह exam पहले 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक होने वाली थी. Exam के postpone होने का कारण SSC CGL की परीक्षा से इसकी तारीखों का टकराना था. नई exam dates के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन जल्द ही SSC की official website पर इसकी घोषणा की जाएगी.
SSC MTS का exam दो sessions में होता है.
यह exam सिर्फ qualifying होता है.
जिन उम्मीदवारों ने Havaldar post के लिए apply किया है, उन्हें लिखित परीक्षा के बाद Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) भी देना होगा.
SSC MTS और Havaldar दोनों की salary 7वें Pay Commission के Level-1 के हिसाब से मिलती है.
Job Profile की बात करें तो MTS में peon, mali और chowkidar जैसे काम होते हैं, जबकि Havaldar के काम में security और watchman की duties शामिल हैं.
उम्मीद है कि ये जानकारी आपके बहुत काम आएगी. जैसे ही नई तारीखें आएंगी, हम आपको ज़रूर बताएंगे.
Bank of Maharashtra Recruitment: बैंक में नौकरी ढूंढ रहे अनुभवी professionals के लिए एक अच्छी…
CSL Apprenticeship 2025: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) में काम करने का सपना देख रहे युवाओं…
Nainital Bank Recruitment: अगर आप banking sector में senior posts पर job search कर रहे…
SSC CGL Admit Card 2025: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक…
Outsource Jobs in Education Department: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए एक…
IB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment: अगर आप 10वीं पास हैं और driving में अच्छे…