SSC MTS Admit Card 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार की भर्ती का इंतज़ार कर रहे नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर है. जिन लोगों ने इस भर्ती के लिए अप्लाई किया था, अब वो अपने Admit Card का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस Exam के लिए लाखों की तादाद में कैंडिडेट्स ने फॉर्म भरे हैं. ये एक बहुत बड़ी भर्ती है जिसमें कुल 8021 वैकेंसी हैं, जिनमें से 6810 पोस्ट MTS के लिए और 1211 पोस्ट हवलदार के लिए हैं.
SSC MTS 2025 Exam Pattern Kya Hai?
आमतौर पर SSC किसी भी Exam का Admit Card उसकी तारीख से 3-5 दिन पहले जारी करता है. जैसे कि इस बार ये Exam 20 सितंबर से 24 अक्टूबर तक होने वाला था, तो Admit Card भी इसी के हिसाब से आने की उम्मीद थी. लेकिन, खबरें ये आ रही हैं कि इस Exam की तारीख में थोड़ा बदलाव हो सकता है, क्योंकि इसका Schedule कुछ और एग्जाम्स के साथ टकरा रहा था. SSC की तरफ से अभी कोई official announcement तो नहीं हुई है, पर ऐसा हो सकता है कि नई तारीखें अक्टूबर या नवंबर में आएं. मेरा मानना है कि आप लोग तैयारी जारी रखें, क्योंकि जब भी नई तारीख आएगी, Admit Card उसके 3-4 दिन पहले ही मिलेगा. ये Admit Card SSC की official website पर आएगा और आपको इसे खुद ही डाउनलोड करना होगा. कोई भी Admit Card डाक से घर नहीं भेजा जाएगा.
Exam दो sessions में होता है और दोनों sessions देना ज़रूरी है.
- Session 1
- Numerical and Mathematical Ability: 20 सवाल, 60 marks
- Reasoning Ability and Problem Solving: 20 सवाल, 60 marks
- कुल सवाल: 40
- कुल marks: 120
- समय: 45 मिनट (PWD उम्मीदवारों के लिए 60 मिनट)
- Negative Marking: नहीं है.
- Session 2
- General Awareness: 25 सवाल, 75 marks
- English Language and Comprehension: 25 सवाल, 75 marks
- कुल सवाल: 50
- कुल marks: 150
- समय: 45 मिनट (PWD उम्मीदवारों के लिए 60 मिनट)
- Negative Marking: हर गलत जवाब पर 1 mark कटेगा.
SSC MTS Physical Test Ki Puri Jaankari
अगर आपने हवलदार पोस्ट के लिए अप्लाई किया है, तो आपको CBT के बाद Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) भी देना होगा. ये सिर्फ एक qualifying test है.
PET और PST के लिए कुछ खास मापदंड (standards) तय किए गए हैं, जो इस तरह हैं:
पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
- चलना (Walking): 1600 मीटर 15 मिनट में
- साइकिल चलाना (Cycling): 8 किमी 30 मिनट में
- ऊंचाई (Height): 157.5 cm (Garhwali, Assamese, Gorkha और ST उम्मीदवारों के लिए 5 cm की छूट)
- छाती (Chest): 76 cm (बिना फुलाए) और फुलाने पर 81 cm (5 cm फुलाव के साथ)
महिला उम्मीदवारों के लिए:
- चलना (Walking): 1 किमी 20 मिनट में
- साइकिल चलाना (Cycling): 3 किमी 25 मिनट में
- ऊंचाई (Height): 152 cm (Garhwali, Assamese, Gorkha और ST उम्मीदवारों के लिए 2.5 cm की छूट)
- वजन (Weight): 48 किलो (Garhwali, Assamese, Gorkha और ST उम्मीदवारों के लिए 2 किलो की छूट)
Admit Card Kaise Download Karein: Regional SSC Websites
अपने Admit Card को Download करना बहुत ही आसान है. आपको अपने Region की official SSC website पर जाना होगा.
- Central Region (CR):
ssccr.org
- Northern Region (NR):
sscnr.nic.in
- North Western Region (NWR):
sscnwr.org
- Eastern Region (ER):
sscer.org
- Southern Region (SR):
sscsr.gov.in
- Western Region (WR):
sscwr.net
- Madhya Pradesh Sub-Region (MPR):
sscmpr.org
- North Eastern Region (NER):
sscner.org.in
- Karnataka Kerala Region (KKR):
ssckkr.kar.nic.in
इसके बाद, आपको Admit Card वाले Section में जाकर अपनी Registration ID और Date of Birth डालकर उसे Download करना होगा.
https://www.youtube.com/watch?v=kYn3NfN0j9k
Khaas Baatein Jo Yaad Rakhni Hai
जब आप Admit Card Download कर लें तो उसे ध्यान से देखें. उसमें आपका नाम, roll number, photo, exam center का पता, और exam की तारीख और समय जैसी सारी जानकारी लिखी होगी. ये सब ठीक से check कर लें. अगर कोई गलती हो तो तुरंत SSC के Regional Office से संपर्क करें. Exam के दिन, Admit Card के Printout के साथ एक valid photo ID (जैसे Aadhaar Card या PAN Card) और एक recent passport size photo ले जाना न भूलें. Exam शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले center पर पहुंचें ताकि आखिरी minute की हड़बड़ी से बच सकें.
तो, बस ये कुछ ज़रूरी बातें थीं जो आपको मालूम होनी चाहिए. मैं आप सभी को आपके आने वाले Exam के लिए ढेरों शुभकामनाएं देता हूं. ख़ूब मेहनत करिए और आगे बढ़िए.
https://ssc.gov.in/
संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।