SSC GD Physical Test Admit Card 2025 आ गया: फ़टाफट डाउनलोड करें | SSC GD Admit Card
SSC GD Physical Test Admit Card : एसएससी जीडी के PET/PST Admit Card आ गए हैं, और अगर आप भी उन साढ़े तीन लाख Candidates में से हैं जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की है तो ये खबर आपके लिए है. CRPF ने अपनी Official Website पर ये Admit Card upload कर दिए हैं. मैंने देखा है कि बहुत से लोग परेशान हो रहे थे कि कैसे download करें, क्या-क्या ले जाना है, तो मैं बताता हूँ कि इसमें क्या-क्या जानकारी दी गई है और आपको क्या करना होगा.
जैसा कि आपको पता है, SSC GD के Physical Test 20 अगस्त से शुरू होकर 11 सितंबर 2025 तक चलेंगे. ये Test कुल 30 जगहों पर होंगे. आपका Test किस तारीख को है और किस Center पर जाना है, ये सब आपके Admit Card पर लिखा होगा. इसलिए ये सबसे ज़रूरी है कि आप अपना Admit Card निकाल कर अच्छे से check कर लें ताकि आखिर समय पर कोई दिक्कत न हो.
ये एक बहुत ज़रूरी बात है जिसे अक्सर लोग भूल जाते हैं और फिर वहां जाकर परेशान होते हैं. Physical Test वाले दिन आपको कुछ ख़ास Documents अपने साथ ले जाने होंगे. इन्हें आप पहले से ही तैयार करके रख लें.
SSC GD के Physical Test में दो मुख्य चीजें होती हैं – Physical Standard Test (PST) और Physical Efficiency Test (PET).
इसमें उम्मीदवारों को एक तय समय में दौड़ पूरी करनी होती है.
इसमें आपकी लम्बाई और छाती का नाप लिया जाता है.
इनमें कुछ श्रेणियों के लिए छूट भी दी गई है. अगर आप अनुसूचित जनजाति (ST), गढ़वाली, कुमाऊँनी, मराठा या पूर्वोत्तर राज्यों से हैं, तो आपकी लम्बाई और छाती के माप में थोड़ी राहत मिल सकती है.
तो, अगर आप भी इस Exam को देने जा रहे हैं तो इन सब बातों का ध्यान रखें. अभी समय है तैयारी करने का, इसलिए दौड़ की Practice शुरू कर दें और सारे ज़रूरी कागज़ात तैयार कर लें. मेरी तरफ से आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएँ.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…